Petrol Diesel Prices Today: 16 फरवरी यानि गुरुवार को वाहन संचालकों के लिए खबर अच्छी नहीं है. क्योंकि नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद सहित एनसीआर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel)के दाम बढ़ा दिये गए हैं. इसलिए अपने शहर की रेल लिस्ट देखकर ही वाहन में फ्यूल भराएं. आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट (global market) में कच्चे तेल की पिछले कई दिनों से स्थिर बनी हुई है. वहीं आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में तेल की कीमते जस की तस बनी हुई हैं. इन कीमतों का वहां कोई असर देखने को नहीं मिला है.
जानें कहां कितना रेट
तेल कंपनियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे जिले नोएडा में में आज सुबह पेट्रोल के दाम 40 पैसे चढ़कर 97 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 37 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो वहां पेट्रोल 14 पैसे बढ़ा और 96.47 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 123 पैसे चढ़कर 89.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. नोएडा से सटे जिले गाजियाबाद में भी आज पेट्रोल 32 पैसे महंगा और 30 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर हो गया है.
यह भी पढ़ें : NPS: अब पैसे की टेंशन से मिलेगी मुक्ति, प्रतिमाह 50,000 रुपए की मदद करेगी सरकार
क्रूड ऑयल पर नहीं कोई फर्क
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का भाव 85.38 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है, वहीं डब्ल्यूटीआई का रेट भी 78.50 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि आज क्रूड ऑयल के दामों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. जिसका सीधा असर तेल के दामों पर होगा.
जानें इन मुख्य शहरों में तेल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
HIGHLIGHTS
- हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होता है परिवर्तन
- डब्ल्यूटीआई का रेट चल रहा है 78.50 डॉलर प्रति बैरल