Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. ऐसे में वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है. इस असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा है. आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए दिखाई दिए. मगर दिल्ली समेत अन्य महानगरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. सरकारी तेल कंपनियों की मानें, तो गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल के दाम 35 पैसे महंगा हो चुका है. यह 97 रुपये प्रति लीटर तक हो गया है. वहीं डीजल यहां पर 32 पैसे चढ़कर 90.14 रुपये लीटर तक हो चुका है.
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल सस्ता हो गया है। यह 56 पैसे कम हो गया. यह अब 107.24 रुपये लीटर हो चुका है. इस दौरान डीजल की कीमत 28 पैसे ज्यादा हो गई है. यह 94.32 रुपये लीटर तक पहुंच चुकी है. वहीं राजस्थान की बात करें तो जयपुर में पेट्रोल का दाम 40 पैस बढ़ गया है. यह अब 108.48 रुपये लीटर हो गया है. वहीं डिजल की बात करें तो यह 36 पैसे महंगा हो चुका है. यह अभी 93.72 रुपये लीटर तक बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में बारिश होने के कारण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दिया बड़ा अपडेट
कच्चे तेल की बात की जाए तो इसकी कीमत में लगातार उछाल देखा गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 85.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
जाने महानगरों में क्या है पेट्रोज-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये, वहीं डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 106.31 रुपये तक पहुंचीं, वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
– चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल 102.63 रुपये है। यहां पर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये है। वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
Source : News Nation Bureau