Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम आदमी से जुड़ी हैं. इसलिए दिन निकलते ही सबसे पहले लोग अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव ही सर्च करते हैं. बुधवार की बात करें तो उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. जबकि बिहार सहित गुजरात, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों में तेल के दाम कम हुए हैं.. आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसका असर तेल की कीमतों में पर देखने को मिल रही है. आईये जानते हैं आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?
इन राज्यों मे महंगा और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 41 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं बिहार में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 48 पैसे सस्ता हो गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल 80 और डीजल 77 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा . झारखंड, आंध्र प्रदेश, राजस्थान व तेलंगाना में फ्यूल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अब तेल के दामों में कुछ दिन बाद जरूर गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि क्रूड ऑयल के रेटों में संसोधन होने का असर मार्केट में कई दिनों में होता है.
देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
यूपी के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
HIGHLIGHTS
- क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार नजर आ रही गिरावट
- इंडिया में हर सुबह 6 बजे होती हैं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी
- कई राज्यों में कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, देखें अपने में किस रेट मिल रहा पेट्रोल
Source : News Nation Bureau