कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव वैश्विक बाजार में 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. इस बीच मंगलवार सुबह सरकारी कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है. यूपी के कई शहरों में तेल के दाम नीचे गिर गए हैंं. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल के दाम अब भी स्थिर बने हुए हैं. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ. यह 96.58 रुपये लीटर तक पहुंच गया. वहीं डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर तक पहुंचा. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया. यह 96.57 रुपये लीटर तक बेचा जा रहा है.
वहीं डीजल 14 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर तक गया है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल सस्ता हो चुका है. यह 49 पैसे गिरकर 96.89 रुपये लीटर हो चुका है. डीजल 19 पैसे सस्ता हो चुका है. यह 90.24 रुपये लीटर बिक रहा. कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसके दामों में खास बदलाव नहीं देखा गया. ब्रेंट क्रूड अब भी 73.36 डॉलर प्रति बैरल का भाव है. डब्ल्यूटीआई का रेट ग्लोबल मार्केट में 67.29 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.65 रुपये. डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
– चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये. वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये है. वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
– पेट्रोल के दाम गाजियाबाद में 96.58 रुपये. वहीं डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है.
– पेट्रोल के दाम लखनऊ में 96.57 रुपये. वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
– पेट्रोल के दाम गुरुग्राम में 96.89 रुपये है. वहीं डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया.
Source : News Nation Bureau