Advertisment

Petrol-Diesel की टेंशन होगी खत्म, सिर्फ 50 पैसे प्रति किमी चलेगी कार, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

Green Hydrogen Vehicle: केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government)रोजाना बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और पॅाल्यूशन से जनता को अब राहत देने वाली है. जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द देश से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की निर्भरता खत्म हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
anurag thakur

file photo( Photo Credit : News Nation)

Green Hydrogen Vehicle: केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government)रोजाना बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और पॅाल्यूशन से जनता को अब राहत देने वाली है. जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द देश से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की निर्भरता खत्म हो जाएगी. क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों के  बाद अब ग्रीन हाईड्रोजन (green hydrogen)चलित वाहनों को सरकार बढ़ावा देने वाली है. शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur)स्वयं इसका संकेत दे चुके हैं. इससे पहले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हाईड्रोजन से चलने वाली कार का शुभारंभ कर चुके हैं..

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगा 13वीं किस्त का लाभ, नियमों में हुआ बदलाव

50 पैसे प्रति किमी चलेगी कार 

आपको बता दें कि सरकार इन दिनों ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी (Green Hydrogen)पर गंभीरता से काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक ग्रीन हाइड्रोजन न केवल बेहद सस्ती है, बल्कि इससे महंगे पेट्रोल डीजल से मुक्ति भी मिल सकेगी. शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ग्रीन हाईड्रोजन को लेकर संकेत भी दे चुके हैं. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कई कार्यक्रमों में इसकी उपयोगिता बता चुके हैं...

युवा यूनिकॉर्न बना रहें 

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) Y20 समिट के कर्टेन रेजर इवेंट में युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा जब दुनिया महामारी से लड़ रही थी, तब भारत के युवा यूनिकॉर्न बना रहें थे. भारत दुनिया की 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्था है. 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बनकर तैयार भी हो चुके हैं. यही नहीं अब देश में पेट्रोल डीजल की निर्भरता कम होगी. साथ ही ग्रीन हाईड्रोजन से वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे...

Advertisment

पानी से बनेगा ग्रीन हाईड्रोजन 

इससे पहले कई कार्यक्रमों में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) बता चुके हैं देश कैसे पेट्रोल-डीजल वाहनों से छुटकारा चाहता है. एक ओर तो ये महंगा पड़ता है. दूसरी और यह पॅाल्यूशन का मुख्य कारण भी है. उन्होने ये भी बताया था कि ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) को पानी से बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में पानी से हाइड्रोजन को प्रथक किया जाता है. अन्य कई देशों में तो फेक्ट्री से निकले पानी से ग्रीन हाईड्रोजन तैयार किया जाता है. लेकिन यह टेक्नोलॅाजी थोड़ी महंगी है...

HIGHLIGHTS

  • इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कर चुके हैं ग्रीन हाईड्रोजन चलित कार का शुभारंभ
  • सरकार पॅाल्यूशन और तेल की कीमतों को लेकर गंभीर, घटेगी निर्भरता 
Advertisment

Source : News Nation Bureau

नितिन गडकरी Green Hydrogen hindi news Flex Fuel Vehicles green hydrogen Green Hydrogen news Union Transport Minister Nitin Gadkari Nitin Gadkari Anurag Thakur Union Minister Anurag Thakur Flex Fuel Strong Hybrid Electric Vehicles
Advertisment
Advertisment