अब इस तारीख तक PhonePe, Paytm की करवा सकते है KYC

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मोबाइल वॉलेट के केवाई (नो योर कस्टमर) नियमों को पूरा करने के लिए फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और अमेजन पे (Amazon Pe) समेत अन्य सभी वॉलेट्स को 29 फरवरी, 2020 तक का वक्त दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
अब इस तारीख तक PhonePe, Paytm की करवा सकते है KYC
Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मोबाइल वॉलेट के केवाई (नो योर कस्टमर) नियमों को पूरा करने के लिए फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और अमेजन पे (Amazon Pe) समेत अन्य सभी वॉलेट्स को 29 फरवरी, 2020 तक का वक्त दिया है. तब तक इन वॉलेट्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कोई असुविधा नहीं होगी. इससे पहले सरकार ने पूर्ण केवाईसी (KYC) नियमों को पूरा करने के लिए 31 अगस्त तक का वक्त दिया था. लेकिन आरबीआई ने 30 अगस्त को इसकी समय सीमा छह महीनों के लिए बढ़ा दी है और चेतावनी दी है कि इससे आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने शुरू की ये बड़ी सुविधा

आरबीआई ने सभी पीपीआई जारीकर्ता या मोबाइल वॉलेट प्रदाताओं से कहा, 'यह सलाह दी जाती है कि केवाईसी अनुपालन पीपीआई के लिए न्यूनतम विवरण पीपीआई (प्री-पेड भुगतान उपकरण) के रूपांतरण की समयसीमा 18 महीने से बढ़ाकर 24 महीने कर दी गई है. यह भी ध्यान दिलाया जा रहा है कि इस उद्देश्य के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा.'

वहीं, उद्योग निकाय पेमेंट कौंसिल ऑफ इंडिया ने उम्मीद जताई है कि सरकार कोई तरीका निकालेगी, जिससे मोबाइल यूजर्स को फेस-टू-फेस वेरिफिकेशन नहीं करना पड़े.

Paytm PhonePe KYC Digital Wallet Paytm KYC
Advertisment
Advertisment
Advertisment