Platform Ticket Price: दिवाली (Diwali)माह शुरू हो गया है. महज चार दिन बाद सनातन धर्म का मुख्य त्योहार दशहरा है. इस माह सबसे ज्यादा यात्रा ट्रेन से की जाती है. ऐसे में रेलवे ने रेल यात्रियों को झटका दिया है. आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से प्लेटफॅार्म टिकट (Platform Ticket Price Hike) के दाम दोगुने कर दिये हैं. जिससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. अभी तक प्लेटफॅार्म टिकट (Platform Ticket)महज 10 रुपए में मिलता था. जिसकी कीमत बढ़ाकर सीधे 20 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : LPG Price: त्योहारी सीजन में घटे LPG सिलेंडर के दाम, महज इतने में मिलेगा सिलेंडर
हालाकि इन दामों का असर पूरे देश में नहीं पड़ेगा. बताया जा रहा है कि केवल चेन्नई डिविजन में ये बढ़े हुए दाम लागू होंगे. अन्य डिविजन में पुराने दामों पर ही प्लेटफॅार्म टिकट मिलता रहेगा. रेलवे की और से मिले नोटिफिकेशन के मुताबिक इस डिविजन में कुल 8 रेलवे स्टेशन पडे़ंगे. जहां प्लेटफॅार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं. इसके पीछे रेलवे का उद्देश्य स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ कम करना बताया जा रहा है. रेलवे का मानना है कि एक सवारी को छोड़ने के लिए पांच-पांच लोग जाते हैं. जिससे प्लेटफॅार्म पर अतिरिक्त भीड़ बढ़ती है.
आपको बता दें कि प्लेटफॅार्म टिकट आज भी 50 प्रतिशत लोग ही लेते हैं. प्लेटफॅार्म पर ज्यादातर लोग बिना टिकट के ही आपको घूमते मिल जाएंगे. हालाकि अब रेल मंत्रालय इसको लेकर सख्त दिखाई पड़ रहा है. स्वयं रेल मंत्री प्लेटफॅार्म टिकट की सख्ती के लिए कह चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- आज से लागू हुई प्लेटफॅार्म टिकट की बढ़ी हुई दरें
- इसी माह दशहरा से लेकर दिवाली तक कई हैं बड़े त्योहार
Source : News Nation Bureau