PM Kisan Samman Nidhi 13th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को इंतजार अब खत्म हो गया है. 27 फरवरी यानि कल पीएम मोदी (PM Modi)देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2000-2000 रुपए डिजिटली ट्रांसफर (digital transfer) करेंगे. इसकी पुष्टि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं वहीं से देशभर के किसानों को होली का गिफ्ट दिया जाएगा. हालांकि 13वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा. जिन्होने केन्द्र सरकार के बनाए हुए सभी नियमों को पूरा किया होगा.
यह भी पढ़ें : Valencia Orange: अब यूपी में होगी वेलेंसिया ऑरेंज और ड्रैगन फ्रूट जैसे विदेशी फलों की खेती, मिलेगा अच्छा मुनाफा
इन किसानों के खाते में आएगा पैसा
जानकारी के मुताबिक बता दें कि 11वीं किस्त के दौरान लगभग 12 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान निधि का पैसा भेजा गया था. लेकिन 12वीं किस्त के दौरान यह संख्या 10 करोड़ रह गई. 2 करोड़ लोगों को इसलिए 12वीं किस्त से वंचित किया गया था. क्योंकि उन्होने ईकेवाइसी नहीं कराई थी. अभी भी किस्त से पहले ही सरकार ने किसानों को अपील की थी कि सभी पीएम निधि के सभी लाभार्थी ईकेवाइसी व भू-लेख सत्यापन अवश्य करा लें. अन्यथा 13वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है.
27 फरवरी को आएगी 13वीं किस्त
आपको बता दें कि 13वीं किस्त पहले दिसंबर 2022 में ही ट्रांसफर की जानी थी. लेकिन किसी वजह से ट्रांसफर नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से किसानों को 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सोमवार को सभी पात्र किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. आपको बता दें कि 12वीं किस्त के दौरान कुल 16000 करोड़ धनराशि एक साथ किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. लेकिन इस बार ये संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि ज्यादातर किसानों ने ईकेवाइसी करा ली है.
भूलेख सत्यापन और ई-केवाइसी जरूरी
जानकारी के मुताबिक. जिन किसानों ने अभी भी ई-केवाइसी व भू-लेख सत्यापन नहीं कराया है. उन्हें शायद 13वीं किस्त से हाथ धोना पड़े. क्योंकि सरकार बार-बार ई-केवाईसी कराने की अपील किसानों से कर चुकी है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना में पारदर्शिता लाना है. क्योंकि पीएम निधि का लाभ करोड़ों ऐसे किसान भी ले रहे हैं , जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है.
हेल्प लाइन नंबर पर करें कॅाल
अगर ई-केवाईसी करने पर भी आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है, तो परेशान न हों बल्कि हेल्पाइन नंबर 18001155266, 011-23381092, 23382401 व 011-24300606 पर कॅाल कर समस्या का पता लगाएं. हो सकता है आपका रजिस्ट्रेशन ही ठीक से न हुआ हो. इसकी शिकायत आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री मोदी स्वयं डिजिटली भेजेंगे 2000-2000 रुपए की किस्त
- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे कर चुके हैं इसकी पुष्टि
- 12वीं किस्त के दौरान जारी किये गए थे 16,000 करोड़ रुपए
Source : News Nation Bureau