अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने 11वीं किस्त (11th installment) देने की योजना तैयार कर ली है. यही नहीं जिन किसानों के खाते में 10वीं किस्त (10th installment) किसी वजह से नहीं पहुंच पाई थी, उनके खाते में दोनों किस्तों के पैसे यानि 4000 रुपए क्रेडिट (4000 credit)करने की प्लानिंग है. बाशर्ते संबंधित किसान का ई-केवाईसी कराना जरूरी है. अन्यथा वो 11वीं किस्त से भी हाथ धो बैठेगा. जानकारी के मुताबिक 11वीं किस्त का पैसा इसी माह पात्र किसानों (eligible farmers)के खाते में डाला जाना तय हुआ है. हालाकि सरकार ने इसकी कोई डेट निर्धारित अभी तक नहीं की है. आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में माह में किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा भेजा गया था.
यह भी पढ़ें : Ration Card: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, बदल गए नियम
आपको बता दें कि सरकार ने योजना के तहत किसानों के खाते में किस्तें भेजने के लिए साल को तीन अवधियों में बांटा है. यह अवधियां- अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च हैं. दिसंबर से मार्च अवधि की किस्त सरकार ने एक जनवरी को भेज दी थी, जिसे अब तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है यानी चौथा महीना चल रहा है. ऐसे में संभव है कि सरकार इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में किस्त भेजे. इसमें अहम जानकारी ये है कि जिन किसानों की अभी तक 10वीं किस्त भी नहीं आई है. उनके खाते में दोनों किस्त एक साथ डालने की योजना सरकार बना रही है.
ई-केवाईसी जरूरी
यहां आपको जानकारी होनी चाहिए कि सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी है. इसीलिए, जिन लाभार्थी किसानों ने ईकेवाईसी अपडेट नहीं की है, वह इसे जल्द कर लें. इसकी आखिरी तारीक 31 मई है. बताया जा रहा है कि जिन किसानों की केवाईसी नहीं होगी. उनकी किस्त सरकार द्वारा रोक दी जाएगी. साथ ही कुछ लोग फर्जी किसान बनकर योजना का लाभ ले रहे हैं. अब उन्हें भी चिंहित करने का काम तेजी से चल रहा है. सरकार का तो यहां तक कहना है कि चिंहित होने के बाद ऐसे लोगों को पीएम किसान निधि का अब तक मिला पैसा लौटाना पड़ेगा.
Source : News Nation Bureau