Advertisment

Sarkari Yojana: किसानों की हुई चांदी, अब सरकार देगी 15 लाख रुपए...जल्द करें आवेदन

PM Kisan FPO Scheme: यूं तो केन्द्र और राज्य सरकारों ने देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं शुरू की हुई हैं, जिसका उनका सीधा लाभ पहुंच रहा है. लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस देश के अन्नदाता यानी किसान पर है

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Kisan FPO Scheme

PM Kisan FPO Scheme( Photo Credit : News Nation)

PM Kisan FPO Scheme: यूं तो केन्द्र और राज्य सरकारों ने देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं शुरू की हुई हैं, जिसका उनका सीधा लाभ पहुंच रहा है. लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस देश के अन्नदाता यानी किसान पर है. यही वजह है कि सरकार ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी बेहतरीन स्कीम चलाई हुई हैं. लेकिन आज हम पीएम किसान योजना की नहीं, बल्कि एक ऐसी योजना की बात करने जा रहे हैं जिसको लेकर अधिकांश लोग अनजान हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘पीएम किसान एफपीओ योजना’ (PM Kisan FPO Scheme) की. 

Advertisment

क्या है योजना

‘पीएम किसान एफपीओ योजना’ (PM Kisan FPO Scheme) के तहत सरकार किसानों को सीधा प्रोत्साहन दे रही है और कृषि से जुड़ा कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए कई किसानों को मिलकर एक ग्रुप या कंपनी बनानी होगी. इस कंपनी में कम से कम 11 किसान होने चाहिए. योजना की खास बात यह है कि इसका लाभ केवल पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थियों को ही मिलेगा. सरकार ने इस साल 10 हजार  FPO के गठन का टारगेट रखा है. 

राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने वाले कानून के प्रावधान को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

Advertisment

ऐसे करें आवेदन-

- किसानों को सबसे पहले फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का पंजीकरण कराना होगा.

- इसके लिए ई-नाम पोर्टल (e-NAM Portal) www.enam.gov.in रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है

- किसान भाई e-NAM मोबाइल ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं

- इसके अलावा ई-नाम मंडी जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है

इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस दस्तावेजों की जरूर पड़ेगी- 

- पंजीकरण के लिए एफपीओ के एमडी का नाम

- पता, आईडी, ईमेल या कॉन्टेक्ट नंबर

- एफपीओ के सबसे बड़े अफसर की बैंड डिटेल्स

- इनमें बैंक का नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड़ शामिल 

Advertisment

PM Kisan FPO Scheme news in hindi PM Kisan FPO Scheme Application Process PM Kisan FPO Scheme news sarkari yojana 2023 PM Kisan FPO Scheme Sarkari Yojana sarkari yojana news sarkari scheme
Advertisment
Advertisment