अगर आप पंजाब राज्य के किसान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सरकार ने पंजाब के सभी पात्र 23 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि का पैसा क्रेडिट कर दिया है. हालाकि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है तो विपक्ष इसे लेकर हमलावर भी है. विपक्ष का कहना है कि इस समय किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करना आचार संहिता का उलंघन है. क्योंकि मतदान से पहले कोई लाभ संबंधित राज्य की जनता को नहीं दिया सकता. आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के बैंक खाते में 3,700 करोड़ रुपये डाले हैं. ये रकम सीधे-सीधे किसान के बैंक के खातों में जमा हुई है. हालाकि जो भी किसानों को तो सीधे फायदा हुआ ही है.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: कर्मचारियों को होली का तोहफा देगी सरकार, खाते में आ जाएंगे इतने पैसे
1 जनवरी को आई थी 10वीं किस्त
आपको बता दें कि साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी की थी. इसके तहत
20 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी. इसका फायदा 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मिला है. इसी के साथ पंजाब के 23 लाख किसान भी लाभांवित हुए थे. सरकार का कहना है कि ये कोई आचार संहिता का उलंघन नहीं है, क्योंकि सरकार हर वर्ष जनवरी में किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा डालती है.
कब आएगी 11वीं किस्त
अगली यानी 11वीं किस्त की बात करें तो यह 31 मार्च के पहले किसी कीमत पर नहीं आने वाली है, क्योंकि, हर वित्तीय वर्ष में किस्त इस प्रकार दी जाती है. सरकार ने पीएम किसान निधि का पैसा ट्रांसफर करने की डेट निर्धारित की हुई हैं, जैसे अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच,दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से नए साल के 31 मार्च के बीच.
HIGHLIGHTS
- पंजाब के किसानों को विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का तोहफा
- किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया 3700 करोड़ रुपए
Source : News Nation Bureau