PM Kisan Yojana: अगर आप किसान हैं और आपके खाते में अभी तक भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)की 11वीं किस्त नहीं पहुंची है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने कई ऐसे कारण बताएं हैं. जिनकी वजह से किस्त रुक सकती है. आपको बता दें कि 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने स्वयं पात्र किसानों के खातों में स्कीम की 11वीं किस्त ट्रांसफर (11th installment transfer)की है. लेकिन अभी भी लाखों ऐसे लोग हैं जिनके खातों में 11वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे किसानों के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे सप्ताह तक खातों में पैसा पहुंचेगा. यदि इसके बाद भी पैसा नहीं पहुंचा है तो उसके कुछ कारण हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Indian Railways ने यात्रियों को दिया झटका, ट्रेन में लगेज ले जाने पर लगेगा एक्ट्रा पैसा
ये हो सकते हैं किस्त न पहुंचने के कारण
आपको बता दें कि अगर आप संस्थागत किसान हैं, तो आपको लाभ नहीं मिल सकता, वहीं जो लोग नोकरी करते हैं उन्हे भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है. साथ ही जिन लोगों की महीने की पेंशन 10 हजार रुपए से ज्यादा है उनके खाते में भी पैसे नहीं पहुंचेंगे. वहीं अगर आप लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा, विधान परिषद के पूर्व या मौजूदा सदस्य हैं, तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता.
ऐसे करें चैक
अगर आप ऊपर बताई गई लिस्ट में नहीं हैं, तो आप खुद घर बैठे ये चेक कर सकते हैं कि आप 11वीं किस्त का लाभ मिलने वाली सूची में हैं या नहीं. इसके लिए आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको 'फॉमर्स कॉर्नर' ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको 'Beneficiary Status' वाले विकल्प को चुनना है. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आप अपने पैमेंट का स्टेटस चैक कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau