PM Kisan Nidhi Update: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सरकार ने 14वीं किस्त से पहले निधि में 4 बड़े व अहम बदलाव किये हैं. साथ ही बदलावों को तुरंत फॅालो करने के लिए कहा है. अन्यथा 14वीं किस्त से वंचित करने की चेतावनी भी दी है. आपको बता दें कि इससे पहले पात्र किसानों को 13 किस्तों का लाभ मिल चुका है. साथ ही माह के अंत तक 14वीं किस्त खाते में आने संभावनाएं है. आइये जानते हैं सरकार ने 14वीं किस्त से पहले क्या नए बदलाव किये हैं. जिन्हें फॅालो करना हर पात्र किसान को जरूरी है..
बेनिफिशियरी स्टेटस में बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पहला बदलाव बेनिफिशियरी स्टेटस को लेकर किया गया है. अब लाभार्थी स्टेटस के माध्यम से ही पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ की आपके खाते में किस्त आएगी या नहीं इसकी जानकारी भी आपको वहीं मिल जाएगी. इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है. पोर्टल पर आधार नंबर व मोबाइल नंबर डालकर आप अपना पूरा ब्योरा बेनिफिशियरी स्टेटस के माध्यम से देख सकते हैं.. स्टेटस देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड़ भरें. इसके बाद डाटा पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रिन पर आपको पूरा ब्यौरा खुलकर सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें : Vande Bharat: 27 जून को चलाई जाएंगी एक साथ 5 वंदेभारत ट्रेन, PM मोदी स्वयं करेंगे रवाना
पीएम किसान एप
अभी तक गूगल पर सर्च करने के बाद ही आपको किसानों से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त होती थी. लेकिन अब पीएम किसान मोबाइल लॅान्च हो चुका है. गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें. साथ ही किसानों से जुड़े सबी नोटिफिकेशन स्वत: ही अपने मोबाइल पर देखें. यही नहीं ई-केवाईसी के लिए भी अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एप के माध्यम से फेस केवाईसी को मंजूरी मिल चुकी है. एप खोलकर संबंधित किसान को अपना चेहरा स्कैन कराना है. इसके बाद स्वत: ही संबंधित किसान की ई-केवाइसी मान ली जाएगी...
संसोधन प्रक्रिया को मंजूरी
पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद गलती सुधारना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप पोर्टल पर जाकर अपना नाम या अन्य संसोधन आराम से कर सकते हैं. नाम करेक्ट करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें और अगले पेज पर दी गई जगह में आधार कार्ड पर जैसा नाम लिखा है, वैसा डाल दें. साथ ही भूलेख सत्यापन कराना भी बेहद आसान हो गया है. ये सभी सुविधाएं किसानों की लेटलतीफी को देखते हुए की गई हैं. क्योंकि अभी तक करोड़ों किसान ऐसे हैं जिन्होने ई-केवाईसी तक नहीं किया है...
HIGHLIGHTS
- माह के अंत तक खाते में जमा हो सकते हैं 14वीं किस्त के 2000 रुपए
- 13 किस्तों के पैसे लाभार्थियों के खाते में हो चुके हैं जमा
- पिछली बार लगभग 2 करोड़ किसानों को कर दिया था 13वीं किस्त से वंचित
Source : News Nation Bureau