PM Kisan Samman Nidhi 14th installment update: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने पात्र किसानों के खाते में 14वीं के रूप में 2000 रुपए डालने का मसौदा तैयार कर लिया है. पात्र किसानों की सूची बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से कहा गया है. साथ ही ये भी निर्देश जारी किये गये हैं कि यदि किसानों ने सरकार द्वारा बनाई गाइडलाइन फॅालो नहीं की तो उन्हें योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछली बार सरकार ने 2 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त से वंचित कर दिया था..
यह भी पढ़ें : IRCTC Tour: सस्ते में करें जन्नत की सैर , IRCTC दे रहा किफायती टूर पैकेज
पिछली बार 2 करोड़ किसानों को नहीं मिला था लाभ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने 2 काम कराना अनिवार्य कर दिया है. यदि कोई किसान इन दो कामों को डेड लाइन तक पूरा नहीं कराता है तो उसे योजना की 14वीं किस्त से वंचित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछली बार भी सरकार ने करीब 2 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि से वंचित कर दिया था. सूत्रों का दावा है कि इस बार ये आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंच सकता है. क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्होने सरकार द्वारा बनाई गाइडलाइन पूरी नहीं की है.
15 जून तक निपाटाएं ये 2 काम
आपको बता दें कि यदि आप भी लाभार्थी किसान हैं तो फटाफट ईकेवाईसी जरूर करा लें. साथ ही भूलेख का सत्यापन कराना भी अनिवार्य है. इसके अलावा सरकार ने रजिस्ट्रेशन के दौरान राशन कार्ड मेंशन करने के लिए भी कहा है. लेकिन 15 जून तक आप ई-केवाईसी कराना बिल्कुल न भूलें. क्योंकि इसी माह पीएम किसान निधि के तहत 14वीं किस्त पात्र किसानों के खाते में डालने की तैयारी है. यदि आप उक्त दोनों में से कोई भी काम नहीं कराते हैं तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को लेकर सूची तैयारी जुटा विभाग
- पात्र किसानों के खाते में इसी माह क्रेडिट किये जाएंगे 2000 रुपए
- इस बार लगभग तीन करोड़ किसानों को योजना के लाभ से वंचित करने की तैयारी
Source : News Nation Bureau