PM Kisan Nidhi 14th installment: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि सरकार ने निधि के तहत मिलने वाली14वीं किस्त का मसौदा तैयार कर लिया है. इसी माह के अंतिम सप्ताह में 14वीं किस्त क्रेडिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. यदि आपने भी पीएम किसान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है तो समय रहते जरूरी अहर्ताएं पूरी कर लें. अन्यथा 14वीं किस्त से वंचित कर दिया जाएगा. क्योंकि पिछली बार भी करीब 2 करोड़ लोगों को 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें : Whatsapp Rule Change: अब वॉट्सऐप चलाने के लगेंगे पैसे, 1 जून से देना होगा इतना चार्ज
27 फरवरी को जारी हुई थी किस्त
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी. 13वीं किस्त कर्नाटक दौरे के दौरान स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटली देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डाली थी. लेकिन 13वीं किस्त से लगभग 2 करोड़ ऐसे किसानों को वंचित कर दिया गया था. जिन्होने जरूरी अहर्ताएं पूरी नहीं की हैं. आपको बता दें इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना में फर्जीवाडे को रोकना है था. क्योंकि कई ऐसे लोगों ने भी पीएम निधि में रजिस्ट्रेशन किया है. जो वास्तव में इसके हकदार ही नहीं है..
निपटा लें ये जरूरी काम
दरअसल, सरकार ने योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सभी किसानों से ईकेवाइसी कराने के लिए कहा है. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे किसान है. जिन्होनें ईकेवाईसी नहीं कराई है. वहीं हाल ही में सरकार ने भूलेख सत्यापन के लिए भी किसानों से अपील की है. इसलिए 14वीं किस्त जारी होने पहले किसानों को ये काम कराना जरूरी होगा. अन्यथा किस्त से वंचित कर दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- समय रहते निपटा लें ये चारों काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना
- योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने निगरानी की शुरू
- पिछली बार भी 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को कर दिया गया था किस्त से वंचित
Source : News Nation Bureau