प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेने के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी (eKYC) 22 मई तक पूरी की जा सकती है. पहले केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त या 11वीं किश्त एक अप्रैल 2022 के बाद कभी भी आपके खाते में आ सकती है. अगर आपने e-KYC नहीं पूरी होगी तो 2000 रुपये की किश्त नहीं आएगी.
प्रधानमंत्री किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर एक संदेश प्रसारित हो रहा है. इस संदेश में लिखा आ रहा है कि PM KISAN के रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. कृपया, आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें और बॉयोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क करें.
यूआईडीएआई से प्राप्त अधिसूचना के मुताबिक, UIDAI की OTP सेवाओं में रुक-रुक कर जारी होने के चलते ओटीपी सत्यापित करते समय प्रतिक्रिया में समय समाप्त और विलंब हो सकता है. आपको बता दें पहले इस संदेश में ई-केवाईसी पूरी करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 फ्लैश होता था, अब इसे हटा दिया गया है. अब पोर्टल पर नई डेडलाइन 22 मई 2022 शो हो रही है.
किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन की ये है प्रक्रिया
- पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करिये.
- फिर होम पेज पर Farmer Corners खोले.
- इसमें आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा.
- यहां फॉर्म भरें और मांगी गई सारी जानकारी दर्ज कर उसे सब्मिट कर दें.
- मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें.
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
- बैंक डिटेल्स
- किसान के खाते के जानकारी
- मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
Source : News Nation Bureau