देश में आज भी करोड़ों की संख्या में लोग खेती पर निर्भर हैं. किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती हैं, जिससे उन्हें सब्सिडी मिलती है. देश में सरकार की ओर से किसानों के लिए फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि जैसी कई योजनाएं चलाई जाती हैं. किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी योजना का नाम है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana).
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से छोटे किसानों को वित्तीय सहायता मिलती है. इस बार केंद्र सरकार की ओर से 2000 की 11वीं किश्त जारी की जाएगी, लेकिन कई किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगर किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द 31 मार्च तक अपना केवाईसी जरूर अपडेट करा लें. केवाईसी अपडेट होने के बाद ही किसानों को 2000 की अगली किश्त मिलेगी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के योग्य लाभार्थी किसानों को भुगतान की हानि से बचने के लिए दी गई समय सीमा तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी अपडेट नहीं करा पाएगा तो उसे पीएम किसान की 11वीं किश्त नहीं मिलेगी, जोकि अप्रैल माह में जारी होने की संभावना जताई जा रही है.
प्रधानमंत्री किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन की ये है प्रक्रिया
- पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करिये.
- फिर होम पेज पर Farmer Corners खोले.
- इसमें आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा.
- यहां फॉर्म भरें और मांगी गई सारी जानकारी दर्ज कर उसे सब्मिट कर दें.
- मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें.
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
- बैंक डिटेल्स
- किसान के खाते के जानकारी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
Source : News Nation Bureau