PM Kisan Scheme:अगर आपके भी खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए नहीं पहुंचे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक निधि से वंचित सभी किसान सरकारी गाइडलाइन को पूरा करते हैं तो उनके खाते में किस्त के पैसे अभी भी पहुंचने के चांस हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर से 14वीं किस्त पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. जिसमें से लगभग 3 करोड़ ऐसे किसान हैं जिनके खाते में किस्त नहीं पहुंची है..
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में भी नहीं पहुंची 14वीं किस्त, यहां होगा समाधान
ये काम कराना जरूरी
दरअसल, सरकार की कई बार अपील के बाद भी करोड़ों पात्र किसान ऐसे हैं जिन्होने न तो ईकेवाईसी पूरा कराया है. साथ ही भू-सत्यापन भी नहीं कराया है. ऐसे किसानों को सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर कर दिया है. साथ ही ये भी कहा है यदि ये किसान अभी भी सरकार की गाइडलाइन को फॅलो कर लेंगे तो उन्हें योजना का लाभ फिर से मिलना शुरू हो जाएगा. यही नहीं उनके खाते में 14वीं किस्त की धनराशि भी ट्रांसफर कर दी जाएगी. ईकेवाईसी के लिए सरकार ने चेहरा बेस एप भी लॅान्च किया था था. ताकि किसानों को ईकेवाईसी कराने में परेशानी न हो..
13वीं किस्त से भी वंचित रह गए थे 2 करोड़ किसान
आपको बता दें कि 27 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान 13वीं किस्त पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. उस समय भी लगभग 2 करोड़ किसानों को धनराशि से वंचित कर दिया गया था. उसका कारण भी ईकेवाईसी और भूसत्यापन ही था. क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. इसमें फर्जीवाड़ा पनपने लगा था. इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ही सरकार ने ईकेवाईसी व भूलेख सत्यापन का काम शुरू किया था. लेकिन कई किसान इसे अभी भी गंभीर नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते उन्हें लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर किया गया है...
HIGHLIGHTS
- विगत दिवस राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की 14वीं किस्त
- कुल 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 17 हजार करोड़ रुपए
- इस बार लगभग 3 करोड़ किसानों के खाते में नहीं पहुंचा पैसा
Source : News Nation Bureau