PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि अब सरकार ने ऐसे अपात्र किसानों को डाटा बैंक तैयार किया है, जो योजना के लाभार्थी की सूचि में ही नहीं आते. जानकारी के मुताबिक ऐसे किसानों को अब 11वीं किस्त (11th installment) लौटाने का आदेश जारी होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सरकार ने संबंधित बैंक को अपात्र किसानों की सूची भेज दी है. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के खाते (accounts of crores of farmers)में पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ पात्र किसानों के खाते में अभी तक भी पैसा नहीं पहुंचा है. जबकि कुछ अपात्र किसानों के खाते में 11वीं किस्त पहुंच चुकी है. अब ऐसे किसानों से पैसे वापस लेने का फरमान जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें : एक बार फिर किसानों की चमकी किस्मत, खाते में क्रेडिट होंगे 7000 रुपए
दायरे में आते हैं ये किसान
पीएम किसान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत सरकार द्वारा उन किसानों को मदद करने के लिए किया गया है जो गरीब है. सीमांत और कम भूमि वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलता है. अगर आपको 10,000 रुपये से अधिक का पेंशन मिलता है और कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करता तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. इसके साथ ही एक परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा.
ये है वापस करने का तरीका
जिन किसानों के खाते में योजना की 11वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वह आसानी से PM Kisan Portal की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको पैसे रिफंड करना है या नहीं. इसके लिए आपके सबसे पहले पोर्टल पर जाएं. इसके बाद आप Farmer Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां मांगी गई सभी जानकारियां फिल करें और अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Detail) फिल करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
HIGHLIGHTS
- लाखों अपात्र किसानों के खाते में पहुंच गई 11वीं किस्त
- सरकार ने ऐसे अपात्र लोगों का डाटा बैंक किया तैयार