PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए ये खबर बहुत खास है. क्योंकि दिवाली से केन्द्र सरकार किसानों के खाते में 15 किस्त के 2000-2000 रुपए ट्रांसफर करने वाली है. हालांकि इसे पांच राज्यों के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन केन्द्र सरकार का मानना है कि किसानों को टाइम पर सरकारी सुविधा का लाभ मिलना जरूरी है. हालांकि जिन किसानों ने सरकारी नियमों को पूरा नहीं किया है. ऐसे किसानों को 15वीं किस्त से वंचित करने की पूरी प्लानिंग है. बताया जा रहा है कि इस बार की किस्त से भी लगभग 3 करोड़ किसान ऐसे हैं. जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा...
यह भी पढ़ें : IRCTC: नॉर्थ ईस्ट में घूमने का शानदार मौका, सिर्फ इतने रुपए करें असम से लेकर मेघालय की सैर
इन कारणों से अटेगी 15वीं किस्त
आपको बता दें पीएम किसान योजना सरकार की महत्वकांशी स्कीम है. जिसमें सराकर प्रति तिमाही पात्र किसानों को 2000 रुपए की आर्थिक मदद देती है. लेकिन योजना में फर्जीवाड़े के चलते सरकार ने पात्र किसानों से ईकेवाईसी कराने की अपील की थी. क्योंकि देश में करोड़ों ऐसे किसान हैं. जो स्कीम के लिए पात्र ही न होने के बावजूद भी. बाखूबी योजना का लाभ ले रहे हैं. जिन किसानों ने अभी भी ईकेवाइसी नहीं कराई है. ऐसे किसानों को 15वीं किस्त से वंचित करने की पूरी प्लाानिंग है. बताया जा रहा है कि ऐसे 1 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को चिंहित किया गया है...
बंदरबांट पर लगेगी लगाम
दरअसल देश में करोड़ों ऐसे किसान भी हैं, जिन्होने अपनी जमीन बेच दी है. लेकिन वे आज भी पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे हैं. ऐसे किसानों को चिंहित किया गया है. क्योंकि निधि का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा. जिनके नाम जमीन का टुकड़ा है. इसलिए ऐसे किसानों की लिस्ट बनाई जा रही है. ताकि पीएम किसान निधि की बंदर बांट पर लगाम लगाई जा सके. इसलिए समय रहते पात्र किसान अभी भी भूलेख का सत्यापन करा लें. ताकि उन्हें 15वीं किस्त का लाभ मिल सके. साथ ही यदि किसी अपात्र किसान का नाम सूची में है तो उसे भी काटने के निर्देश दिये गये हैं...
HIGHLIGHTS
- दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में ट्रांसफर करने की तैयारी
- सरकारी नियमों को पूरा न करने वालों को किया गया शॅाटलिस्ट
- भूलेख सत्यापन से लेकर ईकेवाइसी तक कराना हुआ मस्ट
Source : News Nation Bureau