PM Kisan Yojana: अगर आप भी सरकारी की जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan nidhi)के लाभार्थी हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि 15वीं किस्त के लिए विभाग ने पात्र लाभार्थियों की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. यदि आप 14वीं किस्त का लाभ नहीं ले पाए थे, तो याद से सरकार द्वारा बनाए गए तीनों नियमों को फॅालो कर लें. अन्यथा 15वीं किस्त से भी हाथ धो बैठेंगे. चुनावी साल होने के चलते सरकार इस बार 15वीं किस्त टाइम से पहले जारी कर सकती है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 14वीं किस्त राजस्थान के शिकर से जारी की थी. जिसमें लगभग 3 करोड़ किसानों को पात्र होने के बाद भी लाभ नहीं मिल पाया था..
यह भी पढ़ें : Bank Holiday: सितंबर में सिर्फ 13 दिन ही खुलेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर करें काम की प्लानिंग
क्या करना जरूरी
दरअसल, पीएम किसान निधि सरकार की जन कल्याणकारी योजना है. लेकिन इसकी बंदरबांट शुरू हो गई थी. योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने ईकेवाईसी शुरू की थी. लेकिन आज भी करोड़ों पात्र किसान ऐसे हैं जिन्होनों ईकेवाईसी नहीं कराई है. जबकि केवाईसी के चक्कर में लगभग 3 करोड़ किसान 13वीं व 14वीं किस्त से वंचित रह चुके हैं. आपको बता दें कि अब सरकार ने ईकेवाईसी के लिए एप भी लॅान्च कर दिया है. यानि किसान कैमरे में सिर्फ फेस दिखाकर भी ईकेवाईसी करा सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार नहीं है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
जमीन बेचने पर भी ले रहे थे लाभ
इसके बाद पता चला कि देश में करोडों की संख्या में ऐसे भी किसान हैं. जिन्होनें जिस जमीन के बेस पर पीएम किसान योजना के तहत आवेदन किया है. वे उसे सेल कर चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी योजना का लाभ ले रहे थे. सरकार को जब इसकी भनक लगी तो फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भूलेख का सत्यापन अनिवार्य किया. यानि जिसके नाम पर मौजूदा समय में जमीन है. सिर्फ उन्हीं को स्कीम के तहत मिलने वाली 2000 रुपए की धनराशि दी जाएगी. लेकिन अभी भी देश में ऐसे लाखों किसान हैं जिन्होनें भूलेख सत्यापन नहीं कराया है. जिसके चलते पात्र किसान भी इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
आधार लिंक
इसके अलावा सरकार ने योजना में चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किसानों से अपील की थी कि सभी लाभार्थी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करा लें. लेकिन अभी भी लाखों की संख्या में ऐसे किसान हैं, जिन्होने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य उसकी आय का पता लगाना है. कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सालाना करोड़ों की कमाई है. लेकिन इसके बावजदू भी पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- 14 वीं किस्त से इस बार लगभग 3 करोड़ किसानों को किया गया था वंचित
- चुनावी साल होने के चलते सरकार ने 15वीं किस्त टाइम से पहले देने की बनाई योजना
- प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को राजस्थान से स्थानंतरित की थी 14वीं किस्त
Source : News Nation Bureau