Advertisment

पीएम किसान योजना की इस सेवा को किया बंद, करोड़ों लाभार्थियों पर पड़ेगा असर 

PM Kisan: सरकार द्वारा यह कदम पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों की अहम निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm kisan

पीएम किसान योजना की इस सेवा को किया बंद( Photo Credit : file photo)

Advertisment

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों के लिए ये काफी अहम खबर है. इस योजना से संबंधित एक अहम सुविधा को हटा दिया गया है. इसके बंद होने से करोड़ों लाभार्थियों पर असर पड़ने वाला है. अब उनके लिए अपने स्टेट्स को जांचना कठिन होगा. हालांकि, सरकार द्वारा यह कदम पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों की अहम निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है. इससे उनका डेटा तो सुरक्षित होगा ही, लेकिन साथ ही उन्‍हें परेशानी भी होगी.

ये हुआ है बदलाव

किसान रजिस्ट्रेशन (Registration in PM Kisan yojana) के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. जैसे आवेदन की क्या स्थिति है, बैंक अकाउंट में कितनी किश्त आई आदि. पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर डालकर स्टेटस की जानकारी (PM Kisan status check) ले सकता था. अब ताजा बदलाव की वजह से पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से   स्टेटस नहीं चेक कर पाएंगे. अब वे केवल अपने आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से इसे जांच सकेंगे. 

क्यों किया गया बदलाव

मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक करना काफी आसान था, मगर इसके काफी नुकसान भी थे. दरअसल बहुत से लोग किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक कर लिया करते थे. ऐसा इसलिए आसान था, क्‍योंकि मोबाइल नंबर बहुत आसानी से मिल जाता है. कई लोग किसानों की अहम जानकारी हासिल कर लिया करते थे. किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोग जान लिया करते थे. अब ऐसा करना कठिन होगा.

करीब साढ़े 12 करोड़ लोगों पर असर

इस बदलाव का असर 12 करोड़ 44 लाख से ज्यादा किसानों पर होगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक करीब सात बार बदलाव हो चुके हैं. कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूर कर दिया गया था, हालांकि इसे कुछ दिन के लिए रोकर रखा  गया है.

 

HIGHLIGHTS

  • अब उनके लिए अपने स्टेट्स को जांचना कठिन होगा
  • किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोग जान लिया करते थे
  • आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से इसे जांच सकेंगे 
PM Kisan Yojana pm kisan status check change in PM Kisan PM Kisan yojana registration
Advertisment
Advertisment