PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए एक बार फिर खुशी खबर है. क्योंकि केन्द्र सरकार दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में योजना के तहत मिलने वाली 15वीं किस्त क्रेडिट करने वाली है.. इसके लिए योजना बैठक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पहले की तरह प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ही देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डिजिटली 2000-2000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. हालांकि किस तारीख को किसानों को ये सौगात मिलेगी. इसकी घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है..
यह भी पढ़े: इन 13 लाख कर्मचारियों की आई मौज, बोनस में आएगी 78 दिन की सैलरी, 17,951 रुपए होंगे खाते में क्रेडिट
किन्हें मिलेगा 15वीं किस्त का लाभ
दरअसल प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटी जोत वाले किसानों को 2000 रुपए प्रति तिमाही का लाभ दिया जाता है. लेकिन करोड़ों की संख्या में ऐसे किसान भी योजना का लाभ ले रहे हैं. जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. इसलिए सरकार ने ईकेवाईसी से लेकर कई अन्य नियम बनाए हैं. ताकि पात्रों को स्कीम का लाभ मिल सके. साथ ही फर्जी रूप से योजना की बंदरबांट करने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सके. इसलिए 14 किस्त से लगभग 3 करोड़ किसानों को वंचित कर दिया गया था. इस बार 14वीं किस्त वाला ही क्राइट एरिया तय किया गया है...
ये किसान किये जाएंगे बाहर
आपको बता दें कि जिन किसानों ने अभी तक भी ईकेवाईसी नहीं कराया है. ऐसे किसानों के लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर किया गया है. इसके अलावा जिन किसानों ने भूलेख सत्यापन नहीं कराया है. इन किसानों को भी योजना के लाभ से वंचित कर दिया है. क्योंकि करोड़ों की संख्या में ऐसे लोग भी योजना का लाभ ले रहे है. जो पहले जमीन के मालिक थे. यानि पीएम किसान निधि के लाभ के लिये पात्र थे. लेकिन अब वे जमीन बेच चुके हैं. लेकिन स्कीम का लाभ बराबर उठा रहे थे. ऐसे लोगों के चिंहित करने के लिए ही भूलेख सत्यापन कराया गया है...
HIGHLIGHTS
- किसानों को पीएम किसान निधि की 15वीं किस्त देने प्लानिंग हुई शुरू
- पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले ही किसानों के खाते में डाली जाएगी 15वीं किस्त
- पात्र किसानों को किया गया शॅाटलिस्ट, ये किसान इस बार भी रहेंगे वंचित
Source : News Nation Bureau