PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि जिन किसानों के खाते में अभी तक भी 17वीं किस्त का लाभ नहीं पहुंचा है. ऐसे किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हो सकता है 18वीं किस्त के साथ उनके खाते में 17वीं किस्त भी क्रेडिट की जाए. विभागीय सूत्रों का दावा है कि यदि 17वीं किस्त से वंचित किसान समय रहते विभाग द्वारा जारी नियमों को फॅालो कर लेंगे तो उनके खाते में 4,000 रुपए जमा कराए जाने की खबर है. हालांकि आधिकारिक रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2024 के लिए खास इंतजाम, जानें क्या है रेलवे की प्लानिंग
18 जून को जारी हुई थी 17वीं किस्त
दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 17वीं किस्त डीबीटी माध्यम से जारी की थी. लेकिन 17वीं किस्त से लगभग ढाई करोड़ इस बार भी वंचित रह गए. जब इस बारे बात की गई तो पता चला कि इन किसानों ने ईकेवाईसी व भूसत्यापन नहीं कराया था. हालांकि इस बार लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन फिर भी पूरा इजाफा नहीं हो पाया है. क्योंकि पीएम किसान निधि के तहत देश में 12 करोड़ रजिस्ट्रेशन हैं. जबकि लाभ सिर्फ 9.26 करोड़ किसानों को मिला है. विभागीय सूत्रों का दावा है कि ऐसे किसानों को दोनों किस्त का लाभ एक साथ दिया जा सकता है...
इस वजह से अटक गई किस्त
सरकार और विभाग काफी दिनों से किसानों से अपील कर रहा है कि पीएम निधि पाने वाले सभी लाभार्थी ईकेवाईस जरूर करा लें. अन्यथा लाभार्थियों की सूची से नाम काट दिया जाएगा. इसके अलावा भूलेख सत्यापन कराना भी जरूरी किया गया है. लेकिन देश में करोड़ों ऐसे किसान हैं. जिन्होने न तो ईकेवाईसी कराई है. साथ ही भूलेख सत्यापन भी नहीं कराया है. यही नहीं, जिन लोगों के आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं हैं उनकी भी किस्त अटक सकती है. इसलिए छूटे हुए सभी किसानों को तीनों नियम फॅालो करना जरूरी है. उसके बाद उनके खाते में 18वीं किस्त जरूर पहुंचेगी.
4000 रुपए क्रेडिट होने का गणित
दरअसल अभी किसानों को 2 हजार रुपए प्रति तिमाही मिलते हैं. लेकिन इस बार लगभग ढाई करोड़ किसानों के नाम लाभार्थी की सूची से गायब थे. विभागीय सूत्रों का दावा है कि यदि ये छूटे हुए किसान समय रहते भूलेख सत्यापन, ईकेवाईसी व आधार को खाते से लिंक करा लेंगे तो 18वीं किस्त के दौरान उनके खाते में 17वीं किस्त भी क्रेडिट कर दी जाएगी. यानि 2000 के स्थान पर इन किसानों के खाते में 4000 रुपए भेजे जाएंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. इसलिए ये संभावनाओं के आधार पर ही कहा गया है.
यहां दर्ज कराएं शिकायत
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कोई शिकायत करनी है तो टोल फ्री नंबर 155261 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
इसके अलावा आप योजना के टोल फ्री नंबर 1800115526 या फिर इस नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने कई प्लेटफॅार्म बनाए हैं. जहां लाभार्थियों को लाभ मिल सकता है.
HIGHLIGHTS
- विभाग ने अभी से ऐसे किसानों को डाटा तैयार करने की कवायद की शुरू
- समय रहते कराने होंगे ये तीनों काम, वरना नहीं आएगी किस्त
- हाल ही में पीएम मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में डाली थी 17वीं किस्त
Source : News Nation Bureau