PM Kisan Yojana 14th kist: गुरुवार को वह दिन आ गया जिसका किसान पिछले 4 माह से इंतजार कर रहे थे. पहले की तरह प्रधानमंत्री मोदी ने डीबीटी माध्यम से किसानों के खाते में 2000 रुपए की 14वीं किस्त ट्रासंफर कर दी. हालांकि इस बार भी लगभग 3 करोड़ किसान ऐसे चिंहित किये गए हैं, जो पात्र होने के बावजूद भी किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे किसानों को 13वीं किस्त का लाभ भी नहीं मिल पाया था, यदि आप भी उन्हीं किसानों की सूची में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि हम यहां बता रहे हैं आखिर क्यों आपके खाते में 14वीं किस्त नहीं पहुंची है..
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: देश के 8.5 करोड़ किसानों को मिला गिफ्ट, खाते में जमा हुए 2000-2000 रुपए
ये है स्टेटस चैक करने का तरीका
आज सभी लाभार्थियों के खाते में 14वीं किस्त पहुंच चुकी है. स्टेटस चैक करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर आपको Know Your Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद मांगे गए स्थान पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भरने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका पूरा ब्योरा आ जाएगा.
किस्त न आने के पीछे के कारण
आपको भी 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है तो इसके पीछे दो मुख्य कारण हो सकते हैं. जिसमें सबसे पहला कारण है कि आपने अपने अभी तक ईकेवाइसी नहीं कराई होगी. साथ ही दूसरा कारण भू-सत्यापन का भी हो सकता है. क्योंकि सरकार कई बार किसानों से भू सत्यापन और ईकेवाईसी की अपील कर चुकी थी. इन दोनों ही नियमों को फॅालो न करने वाले किसानों को भी लाभार्थियों की सूची से बाहर रखा गया था.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने आज देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में जमा किये 17 हजार करोड़ रुपए
- लगभग 3 करोड़ किसान इस बार भी रह गए 14वीं किस्त के 2000 रुपए से वंचित
- आखिर क्यों नहीं पहुंची आपके खाते में किस्त, ये हो सकता है कारण
Source : News Nation Bureau