PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 2,000 रुपये की किस्त नहीं आई? यहां शिकायत कर लें पूरी जानकारी

PM Kisan Yojana: 1 जनवरी को किसानों के बैंक अकाउंट में दसवीं किस्त के तहत 2 हजार रुपये जारी किए गए. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत नवीं किस्त को 9 अगस्त 2021 को जारी किया गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 1 जनवरी 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी की थी. 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि ट्रांसफर की गई. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया था और इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. 

यह भी पढ़ें: शादियों में ट्रेन से बारात ले जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा

1 जनवरी को किसानों के बैंक अकाउंट में दसवीं किस्त के तहत 2 हजार रुपये जारी किए गए थे. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत नवीं किस्त को 9 अगस्त 2021 को जारी किया गया था. वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की 8वीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई थी. 

पैसा नहीं आने पर यहां कर सकते हैं शिकायत
बता दें कि पीएम किसान की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. ऐसे में अगर पीएम किसान का पैसा आपके बैंक अकाउंट में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना स्टेट्स और बैंक अकाउंट चेक करना होगा. उसके बावजूद अगर पैसा बैंक अकाउंट में नहीं आया तो आप इन तरीकों से शिकायत कर सकते हैं. पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल किया जा सकता है.

मंत्रालय से ऐसे कर सकते हैं संपर्क

  • PM किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • PM किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • PM किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • PM किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • PM किसान की हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

यह भी पढ़ें: वाहन रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) ट्रांसफर करवाने में हो रही है परेशानी, ऐसे हो जाएगा आपका काम

3 किश्त में किसानों को मिलता है पैसा
पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को एक वित्त वर्ष में 6,000 रुपये की राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर चार महीने में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी होती है.

HIGHLIGHTS

  • पीएम किसान की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है
  • 1 जनवरी को बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये की दसवीं किस्त जारी की गई थी
PM Kisan PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi Update PM KISAN scheme PM Kisan Nidhi पीएम किसान योजना पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम pm kisan benefits प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम PM-Kisan 10th Installment पीएम किसान स्क
Advertisment
Advertisment
Advertisment