PM Kisan Yojna Update: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए ये चार बदलावों के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि यदि आपको इन बदलावों के बारे में पता होगा तो आप अन्य किसानों को भी इसकी जानकारी देकर उनका काम आसान करा सकते हैं. आपको बता दें कि अब तक पात्र किसानों को 16 किस्तों का लाभ मिल चुका है. 28 फरवरी को 16वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. बताया जा रहा है कि नई सरकार के गठन के तुरंत बाद किसानों के खाते में पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त ट्रांसफर करने की चर्चा है.
यह भी पढ़ें : Recharge Plan Hike :मोबाइल यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, 50 से 250 रुपए तक महंगा होगा रिचार्ज
बेनिफिशियरी स्टेटस में हुआ था बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पहला बदलाव बेनिफिशियरी स्टेटस को लेकर किया गया था. लेकिन काफी किसानों को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है. बदलाव के बाद अब लाभार्थी स्टेटस के माध्यम से ही पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपके खाते में किस्त आएगी या नहीं इसकी जानकारी भी आपको वहीं मिल जाएगी. इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है. पोर्टल पर आधार नंबर व मोबाइल नंबर डालकर आप अपना पूरा ब्योरा बेनिफिशियरी स्टेटस के माध्यम से देख सकते हैं.. स्टेटस देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड़ भरें. इसके बाद डाटा पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रिन पर आपको पूरा ब्यौरा खुलकर सामने आ जाएगा.
पीएम किसान एप
अभी तक गूगल पर सर्च करने के बाद ही आपको किसानों से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त होती थी. लेकिन अब पीएम किसान मोबाइल लॅान्च हो चुका है. गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें. साथ ही किसानों से जुड़े सबी नोटिफिकेशन स्वत: ही अपने मोबाइल पर देखें. यही नहीं ई-केवाईसी के लिए भी अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एप के माध्यम से फेस केवाईसी को मंजूरी मिल चुकी है. एप खोलकर संबंधित किसान को अपना चेहरा स्कैन कराना है. इसके बाद स्वत: ही संबंधित किसान की ई-केवाइसी मान ली जाएगी...
संसोधन प्रक्रिया को मंजूरी
पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद गलती सुधारना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप पोर्टल पर जाकर अपना नाम या अन्य संसोधन आराम से कर सकते हैं. नाम करेक्ट करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें और अगले पेज पर दी गई जगह में आधार कार्ड पर जैसा नाम लिखा है, वैसा डाल दें. साथ ही भूलेख सत्यापन कराना भी बेहद आसान हो गया है. ये सभी सुविधाएं किसानों की लेटलतीफी को देखते हुए की गई हैं. क्योंकि अभी तक करोड़ों किसान ऐसे हैं जिन्होने ई-केवाईसी तक नहीं किया है...
HIGHLIGHTS
- जून के लास्ट वीक में खाते में जमा हो सकती है 17वीं किस्त
- 16 किस्तों का पैसा पात्र किसानों के अकाउंट में पहुंच चुका है अब तक
- पिछली बार तीन करोड़ किसानों को कर दिया गया था लाभ से वंचित
Source : News Nation Bureau