PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. लेकिन क्या आपको पता है इस बार किसान सम्मान निधि में केवल उन्हीं किसानों के खाते में 14वीं किस्त का लाभ मिलेगा. जिन्होने ई-केवाईसी के साथ अन्य नियमों को भली-भांती पालन किया है. यदि आपने भी सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं किया है 14वीं किस्त से हाथ धो बैठोगे. क्योंकि इस बार भी लगभग 2 करोड़ ऐसे किसानों को 13वीं किस्त से वंचित कर दिया गया था. इसलिए समय रहते भू-सत्यापन आदि सभी कार्य पूरे करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: Rules Changing: बेहद खास है आपके लिए 1st अप्रैल, जिंदगी में आएंगे 10 बड़े बदलाव
ई-केवाईसी जरूरी
आपको बता दें योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी शुरू की थी. लेकिन कई करोड़ों किसानों ने अभी भी ई-केवाईसी नहीं कराई है. जिसके चलते उन्हें लगातार दो किस्तों से वंचित कर दिय़ा गया है. इसलिए समय रहते ई-केवाईसी करा लें. यह आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं. इसके अलावा भूलेख सत्यापन कराना भी जरूरी है. अन्यथा आपकी किस्त रोक दी जाएगी. इसके अलावा अपने आवेदन में राशन कार्ड अपडेट करना भी जरूरी है. इन सभी नियमों को लागू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सिर्फ स्कीम में पारदर्शिता लाना है.
फरवरी में जारी की 13वीं किस्त
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत साल में तीन किस्त दी जाती हैं. जिसमें पहली किस्त जनवरी माह, दूसरी किस्त मई व तीसरी किस्त दिसंबर में देना तय किया गया है. लेकिन इस बार साल की पहली किस्त फरवरी में दी गई. आपको बता दें कि अब योजना के तहत 13 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. 14वीं किस्त की सूची तैयार की जा रही है. लेकिन उन्हीं किसानों को 14वीं किस्त का लाभ मिल पाएगा जिन्होंने सभी नियमों को पूरा किया है..
ऐसे करें स्टेटस चैक
अपना स्टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है. इसके बाद आपको आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है. 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाला ऑप्शन नजर आएगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन वाला मोबाइल नंबर टाइप करना है. इसके बाद कैप्चा कोड़ भरकर सब्मिट कर दें. जिसके बाद स्क्रिन के ऊपर आपका रजिस्ट्रेशन नजर आएगा.
HIGHLIGHTS
- मई के प्रथम सप्ताह में ही पात्र किसानों के खाते में क्रेडिट होगी 14वीं किस्त
- फरवरी में देश के 10 करोड़ किसानों को जारी की गई थी 13वीं किस्त