PM Kisan Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सरकार सम्मान निधि के लाभार्थियों को 3000 रुपए प्रतिमाह की मदद करती है. हालांकि उसके लिए लाभार्थियों को 51 रुपए प्रतिमाह का निवेश भी करना होता है. जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर यानि जब आवेदक की उम्र 60 साल पार कर देती है. तब लाभार्थी को 3 हजार रुपए की पेंशन मिलनी शुरू होती है. अक्सर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी मानधन योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. इसलिए जानकारी के अभाव में योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. यदि आप भी स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो बेहद आसान है आवेदन का तरीका...
यह भी पढ़ें : Free Ration: अब अगले पांच सालों तक मिलता रहेगा फ्री गेंहू, चना और चावल, अन्न योजना के एक्सटेंशन पर लगी मुहर
क्या है पात्रता?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए सबसे बड़ी पात्रता है कि संबंधित लाभार्थी को पीएम किसान योजना का लाभार्थी होना आवश्यक है.. यानि सभी वे पात्रताएं जैसे आवेदक के पास 2 एकड़ जमीन होना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदक टैक्सपेयर्स नहीं होना चाहिए. वहीं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए उम्र की कोई ज्यादा समय सीमा नहीं है. कोई भी पीएम किसान निधि का लाभार्थी 18 से 40 वर्ष के बीच स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही यदि किसी किसान के पास 2 एकड़ से ज्यादा भूमी है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा...
इन डॅाक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए संबंधित किसान के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, खेत का खसरा खतौनी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो और पीएम निधि में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. साथ ही संबंधित लाभार्थी की ई-केवाईसी होना भी जरूरी है. साथ ही भूलेख सत्यापन की भी जरूरत पड़ेगी.. यदि आप ये सभी पात्रता पूरी करते हैं तो संबंधित बैंक में जाकर या घर बैठे पीएम निधि की वेबसाइट पर ही मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आपको तीन हजार रुपए प्रतिमाह यानि 36000 रुपए सालाना मिलने शुरू हो जाएंगे...
HIGHLIGHTS
- पात्रता के लिए पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी
- सरकार किसानों की 60 की उम्र होने के शुरू करती है तीन हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन
- टैक्सपेयर्स नहीं आएंगे स्कीम के दायरे में, आवेदके के पास 2 एकड़ जमीन होना आवश्यक
Source : News Nation Bureau