Pm kisan 15th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त की सुगबुगाहट तेज हो गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले माह यानि नवंबर माह के सकेंड वीक के दौरान लाभार्थियों के खाते में 15वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिये जाएंगे. लेकिन कुछ किसानों के लिए ये खबर थोड़ी परेशान करने वाली भी है. क्योंकि इस बार भी लगभग 2 करोड़ ऐसे किसान हैं. जिन्हें स्कीम के लाभ से बाहर कर दिया गया है. ये वही लाभार्थी हैं जो कई बार अपील के बाद भी सरकार के नियमों को फॅालो नहीं कर पाए हैं. आइये जानते हैं किन किसानों को लाभार्थियों की सूची से बाहर किया गया है...
यह भी पढ़ें : Ration card: इन 10 लाख लाभार्थियों को नहीं मिलेगा फ्री गेंहू, चना और चावल, राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी
भूलेख सत्यापन नहीं कराने वाले किसान
दरअसल, योजना में पनप रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने भूलेख सत्यापन शुरू किया था. क्योंकि कुछ किसान जमीन बेचने के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे थे. ऐसे किसानों को शॅाटलिस्ट करने के लिए सरकार ने जमीन का सत्यापन शुरू कराना जरूरी किया था. लेकिन कई अपील के बाद भी करोड़ों ऐसे किसान हैं. जिन्होने अभी तक भी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है. यदि ये किसान अभी भी भूसत्यापन नहीं कराते हैं तो ऐसे किसानों को स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.. साथ ही इन्हें जब तक भू सत्यापन नहीं हो जाता. लाभार्थियों की सूची से बाहर रखने के लिए ही सरकार ने निर्देशित किया है...
ई-केवाईसी न कराना
आपको बता दे कि योजना से अपात्र लोगों को बाहर करने के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों से अपील की जा रही है. ई-केवाईसी कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से ई-केवाईसी हो जाती है. हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए फेस एप भी लॅान्च किया था. जिससे किसानों को ईकेवाईसी कराने में कोई परेशानी न हो. क्योंकि इस एप के माध्यम से चेहरा दिखाकर ई-केवाईसी संपन्न हो जाती है. लेकिन अभी भी करोड़ों किसान ऐसे हैं. जिन्होने ईकेवाईसी नहीं कराया है...
आधार से अकाउंट लिंक
साथ ही आपको बता दें कि हर लाभार्थी किसान का अकाउंट नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है. अन्यथा जिन किसानों ने खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है. उन्हें भी लाभार्थियों की सूची से बाहर किया जाएगा. इसलिए समय रहते आधार से खाता संख्या को लिंक करा लें. क्योंकि सूत्रों का दावा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा डाल दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- तीन नियमों को फॅालो न करने वाले किसानों को किया लाभार्थियों की सूची से बाहर
- 14वीं किस्त के समय भी 2 करोड़ किसान कर दिये गए थे वंचित
- अगले माह खाते में क्रेडिट हो सकती है पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त
Source : News Nation Bureau