PM Kisan Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार की गई है जो फर्जी तरीके योजना का लाभ ले रहे थे. विभागीय सूत्रों का दावा है कि चुनाव के बाद ऐसे किसानों को नोटिस भेजे जाएंगे. जिसके बाद इन्हें पैसे वापस करने होंगे. हालांकि कितनी किस्त वापस करनी होंगी. इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा भी इस तरह की नहीं हुई है. आपको बता दें कि पिछले साल भी सभी जिलाधिकारियों से ऐसे किसानों को चिंहित करने के लिए कहा गया था.
यह भी पढ़ें : Cheap Medicine: यहां दवाओं पर मिलती है 90% तक की छूट, सिर्फ 1 रुपए में मिल जाता है सैनटरी पैड
पात्र किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. जिसकी मानिटरिंग स्वयं पीएम मोदी करते हैं. इसलिए योजना में फर्जीवाड़ा किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इसलिए विभाग का मानना है कि ऐसे किसानों को चिंहित करने के लिए आदेशित किया गया है. ताकि पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके. क्योंकि फर्जीवाड़े के चक्कर में कई बार पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं. क्योंकि उनके नाम पर फर्जी किसान लाभ लेते हैं. योजना से जुड़े आलाधिकारियों का मानना है कि चुनाव बाद अपात्र किसानों को नोटिस भेजा जाएगा. साथ ही किस्त लौटाने के लिए कहा जाएगा.
चुनाव बाद आएगी 17वीं किस्त
आपको बता दें कि 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव है. साथ ही लगभग 15 जून तक नई सरकार के गठन का अंदाजा लगाया जा रहा है. इसलिए सूत्रों का कहना है कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम वीक में पात्र किसानों के खाते में 17वीं किस्त भेज दी जाएगी. इस लिए जिन किसानों ने अभी तक भी ईकेवाईसी नहीं कराया है. साथ ही भूलेख सत्यापन नहीं कराया है. तुरंत करा लें. अन्यथा योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- चुनाव बाद ऐसे किसानों को नोटिस भेजने की तैयारी में विभाग
- फर्जी तरीके से किसान निधि पाने वाले किसानों को किया गया चिंहित
- देश के लाखों को किसानों को किया गया चिंहित
Source : News Nation Bureau