PM Kisan yojna: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan nidhi)के लाभार्थी हैं. साथ ही पात्र होने के बावजूद भी आपके खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan yojna) के 2000 रुपए क्रेडिट नहीं हुए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने ऐसे किसानों की लिस्ट बनाकर 30 नवंबर तक 2000-2000 रुपए भेजने की योजना बनाई है. आपको बता दें कि विगत माह 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi)ने स्वयं योजना की धनराशि डिजिटली करीब 12 करोड़ किसानों के खातों में भेजी थी. लेकिन अभी भी लाखों ऐसे किसान हैं जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका है.
यह भी पढ़ें : BSY: अब बेटियां पैरेंट्स पर नहीं बनेंगी बोझ, जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार
ई-केवाईसी की वजह से नहीं आई किस्त
दरअसल, जिन किसानों ने ई-केवाइसी नहीं कराई थी. उनकी 12वीं किस्त सरकार ने पेंडिंग डाल दी थी. सरकार ने 17 अक्टूबर को धनराशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. 17 के बाद जिन किसानों ने ई-केवाईसी का काम पूरा कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर तक ऐसे किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम के 2000-2000 रुपए भेजने की प्लानिंग सरकार ने की है. हालाकि इसके बाद भी लाखों ऐसे पात्र किसान बच जाएंगे. जिन्होने अभी तक भी ई-केवाइसी काम पूरा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें : इन राशन कार्डधारकों की आई मौज, अब फ्री मिलेगा तेल, नमक व चना
यहां करें शिकायत
यदि आपने किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. साथ ही आपने ई-केवाईसी वाला काम भी पूरा कर दिया है. इसके बाद भी यदि आपके खाते में पैसे क्रेडिट नहीं होते हैं. तो टोल फ्री नंबर 18001155266, 011-23381092 और 011-24300606 पर शिकायत कर सकते हैं. साथ ही क्या करना है इसकी जानकारी भी ले सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने किसी भई त्रूटी के समाधान के लिए pmkisan-ict@gov.in पर विजिट भी कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री ने स्वयं 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में डिजिटली भेजी थी 12वीं किस्त
- अभी तक लाखों किसानों के खाते में नहीं पहुंची है योजना के तहत मिलने वाली धनराशि
Source : News Nation Bureau