PM-Kisan yojna: देश के किसानों को राहत, अब चेहरा दिखाकर पूरा होगा E-KYC प्रोसेस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले देश के लगभग 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब उन्हें ई-केवाइसी के लिए कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ चेहरा दिखाकर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
PM Kisan Yojana

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

PM-Kisan yojna 2023: यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपको बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने देश के करोड़ों किसानों की बहुत बड़ी समस्या को चुटकियों में हल कर दिया है. आपको बता दें कि अब देश के किसानों को ई-केवाइसी कराने के लिए किसी साइबर कैफे या अन्य तकनीक जरूरत नहीं होगी. एप के माध्यम से सिर्फ चेहरा दिखाकर ही वे ई-केवाइसी प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे. आपको बता दें कि ई-केवाइसी की वजह से ही लगभग 2 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त से वंचित कर दिया गया था.. 

यह भी पढ़ें : New Tax Rule: भारत के बाहर पैसा भेजना हुआ महंगा, 1 जुलाई से लागू होंगे बदले हुए नियम

ये फीचर किया गया शुरू 
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसानों को राहत देते हुए सरकार ने  सेंट्रल वेलफेयर स्कीम के लिए गवर्नमेंट ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification सुविधा शुरू की है. नए फीचर के तहत किसानों को कोई ओटीपी नहीं डालना पड़ेगा, सिर्फ चेहरा दिखाने मात्र से ही ई-केवाइसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक इवेंट में ऐप के फीचर को लॉन्च किया है. आपको बता दें कि ये सुविधा ऐसे किसानों के लिए काफी लाभदायक होगी जो बुजुर्ग हैं और उनका मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक नहीं है.

3 लाख किसानों की हुई ई-केवाईसी 
आपको बता दें कि नई सुविधा के तहत अब तक लगभग 3 लाख किसानों की ई-केवाइसी हो चुकी है. सराकर ने टेस्टिंग के लिए 21 मई को 21 मई को PM-Kisan मोबाइल ऐप में फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर की पायलट को शुरू किया था. अभी तक ई-केवाइसी में किसानों को काफी मुश्किलें आ रही थी. क्योंकि जिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है. उनका ओटीपी ही नहीं आ रहा है. ऐसे में किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. सररकार ने इस बार भी लगभग 3 करोड़ ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार की थी. जिनकी ई-केवाईसी नहीं हुई थी... 

ये है एप डाउनलोड़ करने का तरीका 
नई सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से  FACE RD APP ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद  किसान योजना वाली ऐप पर लॉगिन करें इसमें बेनिफिशियरी टाइप करें और आधार नंबर लिखें. इसके बाद आधार से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहां भर दें. फिर MPIN सेट करें और सबमिट कर दें. ये करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन ओपन होंगे, डैशबोर्ड और लॉगआउट, डैशबोर्ड पर क्लिक करें, अब यहां आपकी सारी डिटेल्स शो हो जाएंगी. यहां फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर ओपन हो जाएगा, आप ई-केवाइसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करके फेस ऑथेंटिफिकेशन कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • केवाईसी न होने के चलते 2 करोड़ किसान रह गए थे योजना के लाभ से वंचित 
  • बिना किसी टेंशन के घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाइसी प्रोसेस को पूरा 
  • सरकार ने किसानों की चिंता दूर करने के लिए नई सुविधा की शुरू 

Source : Sunder Singh

PM Kisan Breaking news Tech news in hindi PM Kisan yojna tech news Agricultre
Advertisment
Advertisment
Advertisment