Vande Bharat Express Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को देश की 18वीं और नार्थ ईस्ट स्टेट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात असम की जनता को देंगे. वंदेभारत ट्रेन को लेकर वहां की जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है, क्योंकि जब से वंदेभारत आई है, तबसे वहां के लोग इसकी मांग कर रहे थे और उनका आज सपना पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोपहर 12 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे.
जानें असम की पहली वंदे भारत ट्रेन की क्या रही रूट्स
पीएम नरेंद्र मोदी आज नार्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. ये वंदे भारत ट्रेन असम की राजधानी गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. सिर्फ 5 घंटे 30 मिनट में गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी की 411 किलोमीटर की यात्रा पूरी होगी, जोकि राजधानी ट्रेन से 30 मिनट कम समय में पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें : Rain In Delhi: दिल्ली में फिर हुई झमाझम बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट्स, देखें Video
जानें क्या है टाइमिंग
ट्रेन सं. 22228/22227 (गुवाहाटी - न्यू जलपाईगुड़ी - गुवाहाटी) गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से शाम 4.30 बजे चलेगी और रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से सुबह 6.10 बजे चलेगी और सुबह 11.10 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी.
जानें कितनी हैं कोच
असम की नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की होगी, जिसमें एक साथ 530 यात्री सफर कर सकेंगे. इस एक्सप्रेस में एक एग्जीक्यूटिव चेयर कोच और चार नार्मल चेयर कोच हैं.
जानें कितना लगेगा किराया
31 मई को असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जनता सफर करना शुरू कर देगी और जल्द ही किराया भी निर्धारित कर दिया जाएगा.
जानें हफ्ते में कितने दिन चलेगी वंदे भारत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ये ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी.