PM SVANidhi yojna: यदि आप गैर संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि कोरोनाकाल में सरकार ने पीएम स्वानिधि योजना शुरू की थी. जिसमें छोटे व्यापारियों को 50000 रुपए तक का लोन दिया जाता है. आंकडों के मुताबिक 2020 से लेकर अब तक लगभग 53 लाख से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ ले चुके हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में स्वानिधि योजना के नियमों में बदलाव किया गया है. जिसमें बताया गया है कि योजना में 65% कर्जदार 26-45 आयु वर्ग के रहेंगे. ताकि सरकार को कोई जोखिम न रहे. लोन लेने वालों को टर्म एंड कंडीशन का विशेष ध्यान रखना है...
यह भी पढ़ें : DA Hike के बाद कर्मचारियों को मिलेगी एक और बड़ी खुशी, बेसिक सैलरी 26,000 रुपए होने का रास्ता साफ
कोरोना काल में हुई थी शुरू
कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार ने शहरों में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लाखों लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. जिसमें केन्द्र सरकार दर्जनों प्रकार के छोटे कारोबारियों को व्यापार में इजाफा करने के लिए 10 हजार रुपए से लेकर 50000 रुपए तक के लोन देने की घोषणा की गई थी. यही नहीं इस योजना में पात्र लोग पहली बार में 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसे 12 महीने की अवधि के दौरान वापस करना होता है. इसके बाद आप 20,000 रुपये तक का और फिर तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
क्या है पीएम स्वनिधि योजना?
कोरोना काल में शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना वाले छोटे कारोबारियों के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की थी. क्योंकि कोरोना के चलते कई लोगों के कारोबार बिल्कुल डंप हो गए थे. स्वानिधि योजना के तहत सरकार 3 अलग-अलग किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है. जिसका फायदा लेकर आज लोगों ने अपने कारोबार में चार चांद लगा दिये हैं...
HIGHLIGHTS
- सरकारी स्कीम से अभी तक 53 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर हुए लाभान्वित
- पीएम स्वनिधि योजना में 65% कर्जदार 26-45 आयु वर्ग के रहेंगे
- अब तक तीनों किस्तों में लगभग 70 लाख से ज्यादा लोन
Source : News Nation Bureau