Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: सरकार देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजना का संचलान करती है. ऐसी ही एक योजना की यहां बात चल रही है. जिसके तहत पात्र महिलाओं को 6 हजार रुपए दिये जाते हैं. आपको बता दें कि सरकार ने गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व देश से कूपोषण खत्म करने के लिए योजना की शुरूआत की थी. जिससे जुड़कर आज लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. पात्र होने की बावजूद भी बिना पढ़ी-लिखी महिलाएं योजना का लाभ नहीं ले पाती हैं. जबकि वे पूरी तरह से योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें : 1st August को होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आम आदमी से कैसे होगा सीधा सरोकार
गर्भवती महिलाओं को मिलता है लाभ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केवल उन्हीं महिलाओं के लिए डिजाइन की गई थी. जो सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछडी हैं. सरकार द्वारा आर्थिक मदद करने के पीछे का उद्धेश्य ये होता है कि महिलाएं बच्चे के जन्म से पहले और बाद में अच्छे से देखभाल कर सके और खुद भी वें एक अच्छा आहार ले सके. इसके अलावा बच्चों को होने वाली बीमारियों से उनका बचाव किया जा सके. योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana)
इसके अलावा आंगनवाडी केन्द्र पर जाकर भी आप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आशा से हेल्प भी ले सकती हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये है पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए उम्र कम से कम 19 साल से ज्यादा होना चाहिए. साथ ही लाभार्थी महिलाओं की किसी श्रोत से आय 2 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती. साथ ही जो महिला गर्भवती होगी उसे ही योजना का लाभ दिया जाएगा. आपको बता दें कि कुपोषित बच्चों के पैदा होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई थी. योजना का लाभ लेने के लिए प्राथमिक विद्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau