PMSBY: देश में आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो बीमार होने पर अपना इलाज तक नहीं करा सकते. क्योंकि उनके पास डॅाक्टरों की फीस देने तक लिए पैसे नहीं होते. समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. जिससे जुड़ने के बाद यदि आपको गंभीर बीमारी हो जाती है तो 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर सरकार से मिलता है. स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आपको कुछ देना नहीं होता. आप सिर्फ 1 रुपए प्रतिमाह जमा करके स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PhonePe से खरीदें सोना और पाएं 500 रुपए तक कैशबैक, अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर
क्या है बीमा कवर मिलने की शर्तें ?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)से जुड़ने के बाद अगर आपका गंभीर एक्सीडेंट होता है या दुर्घटना में आपकी मृत्यू हो जाती है, तो सरकारी स्कीम के तहत आपको 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा. साथ ही आंशिक रूप से विकलांग होने पर भी 1 लाख रुपए दिये जाने का प्रावधान है. स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है. सरकारी वेबसाइट के मुताबिक योजना से जुड़ने के लिए आपको सालाना 12 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एक रुपया प्रतिमाह आपके रजिस्ट्रेशन वाले खाते से कटता रहेगा.
ये डॅाक्यूमेंट्स जरूरी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. साथ ही आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना भी जरूरी है. स्कीम के तहत 1 जून से 31 मई को एक साल माना जाता है. रजिस्ट्रेशन को हर माह रिन्यू कराना होता है. आपको बता दें कि अगर किसी का ज्वाइंट अकाउंट है तो इस स्थिति में सभी खाताधारक योजना में शामिल हो सकते हैं. इस योजना में केवल एक बैंक खाते के जरिए ही शामिल हुआ जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- केन्द्र सरकार सिर्फ एक रुपए के प्रिमियम पर आपको 2 लाख रुपए के बीमा कवर की देती है सुविधा
- सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए शुरु की थी योजना