PMSBY: केन्द्र सरकार हर वर्ग के लिए कोई न कोई ऐसी योजना लेकर आती है. जिससे आमजन को फायदा हो सके. यहां हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की. जिसके तहत गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए तक का बीमा क्लेम मिलता है. हालांकि योजना पुरानी है. लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसलिए आपको बता दें कि पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत आप सिर्फ 1 रुपए की बचत प्रतिमाह करें. यानि खाते में सिर्फ 12 रुपए सालाना डालकर स्कीम के लाभार्थी बन जाते हैं. आइये जानते हैं स्कीम की की डिटेल्स..
यह भी पढ़ें : Indian Railways: छठ पूजा के बाद वापस लौटने का भी किया रेलवे ने इंतजाम, यूपी-बिहार से दिल्ली के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें
कंडीशन के हिसाब से मिलता है बीमा कवर
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी (bima policy) है. जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर लाभार्थियों की 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाती है.. आपको बता दें कि बीमा कवर दुर्घटना में मौत हो जाने और विकलांग हो जाने पर ही मिलता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुख्य रूप से गरीब लोगों के लिए निकाली गई स्कीम है. इसके लिए आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना जरूरी है. साथ ही वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाला होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर सकते हैं.
क्या है पात्रता?
पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए उम्र की कोई समय सीमा नहीं रखी गई है. भारत का कोई भी नागरिक 18 से 70 साल की उम्र में इसका लाभ ले सकता है. साथ ही आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिए योजना से जुड़ सकते हैं. बीमाधारक को प्रीमियम के तौर पर 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिया जायेगा. यदि आप भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- केन्द्र सरकार की ये स्कीम दे रही लखपति बनने के शानदार मौका
- महज 12 रुपए सालाना देने जमा करने पर दिया जाएगा 2 लाख का बीमा कवर
- किसी भी दुर्घटना के टाइम आप कर सकते हैं 2 लाख के लिए क्लेम
Source : News Nation Bureau