डोमेस्टिक गैस (Domestic Gas) की कीमतें बढ़ने का असर 24 घंटे के भीतर आम लोगों के ऊपर पड़ने लगा है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतें (CNG Prices) बढ़ाने के बाद अब पीएनजी के भी भाव (PNG Price Hike) बढ़ा दिए गए हैं. इस फैसले का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: DA Hike: ये कर्मचारी हुए मालामाल, सैलरी में इजाफे को लेकर सरकार की मंजूरी
सीएनजी के दाम 50 पैसे प्रति किलो बढ़ाए
पीएनजी के अलावा सीएनजी के दाम में भी 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 58.01 रुपये प्रति किलो हो गई है. इससे पहले आईजीएल ने मार्च माह की शुरुआत में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया था.
50 रुपये महंगी हो चुकी है LPG
14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़ाए गए थे. दिल्ली में इसकी कीमत अब 949.50 रुपये हो गई है. बढ़ोतरी के बाद मुंबई में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में अब आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 976 रुपये चुकाने होंगे. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये से बढ़कर 965.50 रुपये हो गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राहकों को अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 987.5 रुपये चुकाने होंगे. पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है.