अब शादीशुदा लोगों पर मेहरबान हुई सरकार, हर माह मिलेंगे 9,000 रुपए

Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप भी निवेश के लिए कोई शानदार स्कीम की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
government scheme  1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Monthly Income Scheme:  अगर आप भी निवेश के लिए कोई शानदार स्कीम की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम से जुड़कर शादीशुदा लोग 9250 रुपए प्रतिमाह तक की मंथली पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने इस स्कीम को खासकर शादीशुदा लोगों के लिए ही डिजाइन किया है. यही नहीं स्कीम के तहत सब्सक्राइबर्स को कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलता है. स्कीम के तहत मिलती है 5 सालों की लॅाक इन अवधि, इंश्योरेंस की सुविधा भी निवेशक को दी जाती है.... 

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: देश के 50 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, चुनाव बाद फिर बढ़ेगी सैलरी

वन टाइम होता है निवेश
 अगर आप पति और पत्नी मिलकर 9 लाख रुपए का वन टाइम  निवेश करते हैं तो मंथली आपको 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. यानि आपको 9,250  रुपए उम्र के महत्वपूर्ण पड़ाव पर मिलने शुरू होंगे. साथ ही ये पैसे आपको आजीवन मिलेंगे. यानि दोनों की मौत होने तक इस स्कीम का लाभ आपको मिलेगा. यदि पति या पत्नी में किसी एक की मृत्यू पहले होती है तो पॅालिसी में इंक्लूड़ दूसरे सदस्य को पैसे मिलते रहेंगे. यही नहीं जब आपकी मर्जी होगी आप मूलधन निकाल भी सकते हैं. यानि आपके जमा पैसे पर कोई फर्क नहीं पड़ता. जैसे ही आप अपना मूलधन निकासी करते हैं, वैसे ही आपकी पेंशन बंद हो जाएगी... 

इन सुविधाओं का मिलता है लाभ  
मंथली इनकम स्कीम की खास बात ये है कि पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खोलकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.  इसके अलावा 5 सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है. वहीं आप पॅालिसी को अपनी सुविधा के मुताबिक देश के किसी भी कोने में ट्रांसफर करा सकते हैं. साथ ही स्कीम के तहत आप तीन लोग मिलकर भी खाता खोल सकते हैं. यदि तीन लोग मिलकर खाता खोलते हैं तो अधिकतम इस स्कीम में 15 लाख रुपये तक की राशि को निवेश कर सकते हैं. वैसे पति और पत्नी मिलकर 9 लाख तक का अधिकतम निवेश कर  सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • शानदार रिटर्न के साथ कई अन्य सुविधाओं का भी मिलता है निवेशक को लाभ
  • स्कीम के तहत मिलती है 5 सालों की लॅाक इन अवधि, इंश्योरेंस की भी सुविधा 
  • जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर मिलना शुरू होता है पैसा

Source : News Nation Bureau

Breaking news national pension scheme NPS Social Security Scheme new pension scheme Good Returns Investment married people will get Rs 10000 pension wife's account 45000 leatest news Breaking news trending news
Advertisment
Advertisment
Advertisment