केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर देश और विदेश के बाहर Passport जारी करने वाले अधिकारियों से साथ बैठक की. विदेश मंत्री ने देश में पासपोर्ट सेवा केंद्र बढ़ाने और कोरोना महामारी के दौरान अधिकारियों के कामों की तारीफ की.
बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम हर लोकसभा क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का प्लान बना रहे हैं. जहां अब तक कोई पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक 488 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सेवा प्रदान करने में सक्षम रहे हैं. यह काम बहुत ही महत्वकांक्षी तरीके से आगे बढ़ रहे थे. लेकिन कोरोना की वजह से रोकनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea का नया ऑफर, ये प्लान्स लेंगे तो मिलेगा 5 GB डेटा फ्री
विदेश मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि चिप सक्षम ई -पासपोर्ट के लिए भारतीय सुक्षा प्रेस नासिक और राष्ट्रीय सूचना केंद्र के साथ काम हो रहा है. ई-पासपोर्ट का परिचय हमारे यात्रा डाक्यूमेंट्स की सुरक्षा को मजबूत करेगा. इस उत्पादन के लिए खरीद प्रक्रिया चल रही है.
और पढ़ें: चीनी ऐप की जगह आप कर सकते हैं इन सुरक्षित ऐप्स का इस्तेमाल, जानिए सारी डिटेल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पासवोर्ट सेवा दिवस के मौके पर पासपोर्ट जारी करने वाले सभी अधिकारियों को सम्मानित करना चाहूंगा. आप ऐसी परिस्थिति में बैठक में शामिल हुए हैं यह सराहनीय है.
Source : News Nation Bureau