जब भी बात सुरक्षित निवेश करने की आती है तो ज़्यादातर लोग डाकघर (Post Office) की योजनाएं को प्राथमिकता देते हैं, जिससे उन्हें न सिर्फ सुरक्षित बल्कि बेहतर रिटर्न मिल सके. डाकघर की योजनाएं भी ऐसी होती हैं जिन्हें आम लोगों के लिए अपनाना आसान होता है. खासकर वो लोग जो महीने में ज़्यादा से ज़्यादा दो हजार या पांच हजार तक की बचत कर पाते हैं. उनके लिए ये जरूरी हो जाता है कि उनका पैसा ऐसी जगह लगे जहां एक निश्चित समय में गारंटीड रिटर्न मिल सके और पैसा भी पूरी तरह सेफ रहे. ऐसी ही गारंटी वाली और आप सभी का लाखों का फायदा करवाने वाली डाकघर की एक स्कीम सामने आई है. जिसके मुताबिक लोग सिर्फ 5 साल के अंदर अंदर लाखों का फंड जमा कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये स्कीम और इसकी खासियत.
यह भी पढे़ें: अगर आप घर से निकल रहे हैं तो जान लीजिए ये खबर, आज हो सकती है परेशानी
डाक घर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit)
Post Office की Recurring Deposit Scheme निवेश का एक ऐसा जबरदस्त ऑप्शन है. इस स्कीम के ज़रिए आप हर महीने छोटी बचत की निवेश करके लाखों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. बता दें कि डाक घर की डिपॉजिट पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है, जबकि बैंकों में डिपॉजिट अधिकतम 5 लाख रुपये तक ही रकम सुरक्षित रहती है. डाक घर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम छोटी बचत को बढ़ावा देने के लिए ही लाई गई है. वैसे तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. डाक घर की RD में हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करने होते हैं. इसके अलावा, इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है.
यह भी पढे़ं: पासपोर्ट को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से कैसे जोड़ें, जानिए पूरी प्रक्रिया
Recurring Deposit scheme की खासियत
- डाक घर की आरडी में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है
- ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 बालिग के नाम हो सकते हैं
- 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे का खाता बड़े अपनी देख रेख में खोल सकते हैं
- आरडी अकाउंट में कम से कम 100 रुपये महीना और 10 के गुणक में अधिकतम कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं
- खाता खोलने के समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है
- खाता खोलने की तारीख से 3 साल के बाद प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविधा रहेगी. ब्याज दरों में तिमाही आधार पर बदलाव होता है
- अकाउंट को एक डाक घर से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है
- निश्चित समय पर जमा नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है. यह प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रुपये होगी.
- एक साल के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक एक बार लोन लेने की सुविधा है, जिसे ब्याज के साथ रीपेमेंट किया जा सकता है
- IPPB सेविंग अकाउंट के जरिए ऑनलाइन जमा कराने की भी सुविधा
उदाहरण के लिए मान लीजिए,अगर आप हर महीने Post Office की RD में 5000 रुपये का निवेश 5 साल के लिए करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 3.48 लाख रुपये मिलेंगे. डाक घर की आरडी पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है.
HIGHLIGHTS
- डाक घर की Recurring Deposit scheme के हैं कई लाभ
- हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा कर 5 साल में बना सकते हैं लाखों रुपये