Post Office Scheme Update: अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद धन की चिंता सताने लगी है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस ने अपनी आरडी स्कीम में कुछ बदलाव किया है. जिसके बाद ये और भी सुविधा जनक हो गई है. स्कीम की खास बात ये है कि आप सिर्फ 100 रुपए के निवेश से स्कीम को शुरू कर सकते हैं. साथ ही खाता खुलवाने के लिए सिंगल, डबल और तीन लोगों को भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने का ऑफर दिया जाता है. साथ ही स्कीम के लिए उम्र की ज्यादा शर्त नहीं है. 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग है तो वह भी अपने नाम से पांच साल वाली इस पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को चला सकता है.
यह भी पढ़ें : इन 10 बड़े बदलावों के लिए 1 अक्टूबर से रहिये तैयार, ATM कार्ड, LPG रेट सहित इनकी बदल जाएगी सूरत
मिलती हैं ये अन्य सुविधाएं
यदि आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर आप लोन भी ले सकते हैं. हां इसके लिए आपको पैसे की वास्तव में जरूरत होना जरूरी है. इसके लिए आपने स्कीम के तहत लगातार 12 किस्तें जमा होनी आवश्यक हैं. जमा धनराशि के 50 प्रितशत तक का लोन आ ले सकते हैं. आपको बता दें कि लोन को आप एकमुश्त या किस्तों में चुका सकते हैं इस पर सिर्फ 2 प्रतिशत ही ब्याज लगता है. यदि आप स्कीम लेने के इच्छुक हैं तो निकटवर्ती डाकघर जाकर ज्यादा जानकारी भी जुटा सकते हैं. साथ ही पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट बर डिटेल्स चैक की जा सकती है...
ये भी जानना जरूरी
यदि आप पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली रेकरिंग डिपोजिट स्कीम (5-Year Post Office RD Scheme) पांच साल वाली स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका ये जानना जरूरी है. यह आरडी स्कीम कुल 5 साल में ही मैच्योर हो जाती है. च्योरिटी के बाद भी अकाउंट को अगले पांच साल के लिए एक्सटेंड करा सकते हैं. यही नहीं आप यदि निवेश करने में सक्षम नहीं हैं तो आप 3 साल में स्कीम को बंद भी करा सकते हैं. साथ ही यदि आप लगातार तीन किस्त नहीं भरते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना होगा.
HIGHLIGHTS
- स्कीम के तहत सिर्फ 100 रुपए से हो सकती है निवेश की शुरूआत
- सिंगल, ज्वाइंट या तीन लोग मिलकर भी खुलवा सकते हैं खाता
- जरूरत पड़ने पर लोन के अलावा मिलेंगी कई सुविधाएं
Source : News Nation Bureau