Post Office scheme: अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग (investment planning) कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिये है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम (Post Office scheme) आपको बहुत कम समय में लखपति बना देगी. यही नहीं इसके लिए बस आपको 34 रुपए प्रतिदिन (34 rupees per day) की बचत करनी होगी. इसलिए इस स्कीम को छोटी आय वाला व्यक्ति (Small Saving Scheme of Post Office) भी वहन कर कर सकता है. यहां पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्राविडेड फंड स्कीम (PPF) के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको 34 रुपये के हर दिन के निवेश पर 18 लाख रुपये देगी. यही नहीं इस स्कीम में ग्राहक को अन्य कई फायदे भी दिये जाते हैं.
यह भी पढ़ें : अब PF अकाउंट बनाएगा आपको करोड़पति, सरकार करने जा रही ये नियम लागू
आपको बता दें कि भारत सरकार पीपीएफ निवेश पर 7.1% ब्याज दर की पेशकश कर रही है. सरकार ने 2020 से पीपीएफ की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो 2020-21 सत्र के दौरान भी अपरिवर्तित था. यह स्कीम परिपक्वता तक निवेश पर आपको आयकर लाभ देती है. यही नहीं इस स्कीम निवेश की टाइम लिमिट 15 साल तक है. इसके अलावा आप 5 साल में अपना पैसा निकाल सकते हैं. हालाकि अगर इस स्कीम में आगे तक निवेश करना चाहे तो 5-5 साल करके और आगे बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें खाता 1000 रुपये के साथ खोला जाता है. आप जितना ज्यादा निवेश इस स्कीम के तहत करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा.
कैसे मिलेगी 18 लाख की धनराशि
इस स्कीम में निवेश की उम्र 18 साल है यानी कि अगर आप अस उम्र में निवेश शुरू कर देते हैं तो रोजाना 34 रुपये यानी महीने के 1000 रुपये का निवेश शुरू कर सकते हैं. यदि आप 25 वर्ष वर्ष से हर महीने 1000 रुपये का निवेश जारी करते हैं तो 15 साल के अंत में, आपके पीपीएफ खाते में आपका मासिक निवेश 3.25 लाख रुपये हो जाएगा, जिसमें से 1.80 लाख रुपये आपका निवेश होगा और 1.45 लाख रुपये आपके निवेश पर ब्याज होगा. इसके बाद आप चाहते हैं तो निवेश की समय-सीमा बढ़ा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- प्रतिदिन महज 34 रुपए की बचत में मिलेगी इतनी धनराशि
- बिना जोखिम के कम समय में आप बन जाएंगे लखपति
- सरकार ने 2020 से पीपीएफ की ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
Source : News Nation Bureau