Advertisment

Post Office : बुजुर्गों के लिए खास है ये स्कीम, मैच्योरिटी पर मिलते हैं 21 लाख रुपए

Post Office : अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद पैसे की चिंता सताती है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योकि पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम की यहां बात हो रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
post office

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Post Office :  अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद पैसे की चिंता सताती है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योकि पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम की यहां बात हो रही है. उससे  जुड़कर आप एकमुश्त 21 लाख रुपए का मोटा फंड बना सकते हैं. स्कीम की सबसे खास बात ये है कि सिर्फ 100 रुपए से खाता खोलकर निवेश शुरू किया जा सकता है. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने ये स्कीम अल्प आय वालों के लिए शुरू की थी.  जिसका लाभ काफी लोग उठा भी रहे हैं. पोस्ट ऑफिस या एलआईसी की सभी स्कीम जोखिम फ्री होती हैं.. साथ ही कम से कम 7 फीसदी रिटर्न की गारंटी भी होती है.. 

यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना हुआ सस्ता, कई ज्वैलर्स दे रहे 25% तक डिस्काउंट

कम समय में होती है पॅालिसी मैच्योर
आपको बता दें  नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) शानदार स्कीम है. जिसमें कम समय में आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम का पैसा  शेयर मार्केट पर निर्भर नहीं होता. इसलिए जोखिम जीरो प्रतिशत होता है. स्कीम के तहत आप सिर्फ 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. साथ ही सालाना 1.5 लाख रुपए पर इनकम टैक्स की छूट पा सकते हैं. यही नहीं इस  स्कीम में निवेशक को कम से कम 7 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता ही है. इसलिए इस स्कीम को बुढ़ापे की लाठी भी कहा जाने लगा है. 

ये भी मिलती है सुविधा
विभागीय जानकारी के मुताबिक नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक बचत बॅांड है. सरकार ने इसे कम आय वाले लोगों के लिए शुरू किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अगर आप भी कम समय में बड़ी रकम बनाना चाहते हैं तो विकल्प अच्छा साबित हो सकता है. आपको बता दें कि पॅालिसी बहुत कम समय यानि कुल 5 साल में ही मैच्योर हो जाती है. जिसके बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हैं. जितना ज्यादा आपका निवेश होगा. मैच्योरिटी पर मिलने वाली धनराशि की रकम उतनी ही ज्यादा होगी.

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ 100 रुपए से खाता खोलकर किया जा सकता स्कीम में निवेश
  • निवेशकों को कई अन्य सुविधाओं का भी मिलता है लाभ
  • सुरक्षित हाथों में रहता है आपका पैसा, जोखिम की कोई गुंजाइस नहीं

Source : News Nation Bureau

post office schemes post office yojana investment in Post Office Post Office Monthly Income Scheme Post Office Saving Schemes National Saving Certificate
Advertisment
Advertisment