Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में गरीब तबके का अकाउंट खोला जाता है. सरकार की ओर से खाताधारकों को कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है. बता दें कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी की वजह से आम लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो चुका है ऐसे में अगर आपके पास जनधन अकाउंट है और उसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए SBI, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI Bank, HDFC Bank, बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक में बैलेंस चेक करने का तरीका जानने की कोशिश करते हैं. जनधन अकाउंट में बैलेंस को तीन तरीके मिस्ड कॉल, PFMS पोर्टल और बैंक में जाकर चेक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SBI ने जारी किया अलर्ट, ऐसा नहीं किया तो लग जाएगा मोटा चूना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
SBI के अकाउंट होल्डर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस्ड कॉल करके अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस्ड कॉल करके SMS के जरिए बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों को बैलेंस को चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 10,000 रुपये के निवेश से भी बन जाएंगे लखपति, बस करना होगा ये काम
Axis Bank
एक्सिस बैंक के ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करना होगा. मिनी स्टेटमेंट के लिए 18004196969 पर कॉल करना होगा.
बैंक ऑफ इंडिया
Bank of India के ग्राहक 09015135135 पर मिस्ड कॉल करके अकाउंट बैलेंस को पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे खुद कर सकते हैं कोरोना की जांच, इस कंपनी ने सिर्फ 325 रुपये में लॉन्च किया किट
एचडीएफसी बैंक
HDFC Bank के अकाउंट होल्डर टोल-फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल कर सकते हैं. चेक बुक के लिए 18002703366, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355 और अकाउंट स्टेटमेंट के लिए 1800 270 3377 पर कॉल किया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- SBI के अकाउंट होल्डर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 पर कॉल कर सकते हैं
- HDFC Bank के अकाउंट होल्डर टोल-फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल कर सकते हैं