ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर भी असर देखने को मिल रहा है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर मंगलवार सुबह से जारी खुदरा कीमतों में कई शहरों में बदलाव देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 41 पैसे चढ़कर 97.00 रुपये लीटर तक पहुंच गए. वहीं डीजल 38 पैसे सस्ता हो गया. यह 89.76 रुपये लीटर तक बिक रहा है.
यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ. ये 96.47 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल 8 पैसे गिरकर 89.72 रुपये लीटर में बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़ी हैं. ये अब 107.24 रुपये लीटर है. वहीं डीजल में 28 पैसे की बढ़त है. ये 94.32 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में कमी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव 88.14 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया है. डब्ल्यूटीआई का दाम भी 82.83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
– पेट्रोल के दाम दिल्ली में 96.65 रुपये है, वहीं डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं.
– वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये हैं. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक है.
– वहीं चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये तक है. वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये है. वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर तक है.
इन शहरों में रेट में हुआ बदलाव
– नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97.005 रुपये तक पहुंच गई. यहां पर डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर तक हो चुका है.
– इसी तरह से लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपये तक पहुंच गई. डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया.
– पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये, वहीं डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर तक हो गया.
नए दाम सुबह 6 बजे से ही जारी हो जाते हैं
हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखा गया है. इनके नए दाम सुबह 6 बजे से ही जारी हो जाते हैं. इनके दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट जैसी चीजें जुड़ जाती हैं. इसके बाद दाम मूल भाव से करीब दोगुना हो जाते हैं. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने ज्यादा हो चुकी हैं.
इस तरह से पता करें आज के दाम
पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानने को लेकर आप SMS की मदद ले सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ अपने शहर का कोड़ लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें या बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज दें.
Source : News Nation Bureau