Advertisment

हिट एंड रन सड़क (Hit&Run) दुर्घटनाओं के लिए मुआवजा राशि 2,00,000 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव

मंत्रालय ने जीएसआर 527(ई) दिनांक 02 अगस्त 2021 के माध्यम से मोटर वाहन दुर्घटना कोष के सृजन, संचालन और धन के स्रोत आदि के संबंध में मसौदा नियम प्रकाशित किए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
हिट एंड रन सड़क दुर्घटना (Hit&Run Accident)

हिट एंड रन सड़क दुर्घटना (Hit&Run; Accident)( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं (Hit&Run Accident) में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की रकम को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मुआवजे की राशि बढ़ाने के लिए एक योजना प्रस्तावित की है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बीमा प्रमाण पत्र (Certificate of Insurance) में मोबाइल नंबर अनिवार्य बनाने के लिए सीएमवीआर 1989 को संशोधित करने हेतु जीएसआर 528 (ई) दिनांक 02 अगस्‍त, 2021 के माध्‍यम से मसौदा नियमों का प्रकाशन किया है.  इसके अतिरिक्‍त,एमएसीटी द्वारा दावों के त्‍वरित निपटान के लिए विविध हितधारकों के लिए समय-सीमा सहित सड़क दुघर्टनाओं की विस्‍तृत जांच की प्रक्रिया, विस्‍तृत दुर्घटना रिपोर्ट (डीएआर)और उसकी रिपोर्टिंग अनिवार्य बना दी गई है.

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाना होगा और आसान, जानिए क्या है नया नियम

मंत्रालय ने जीएसआर 527(ई) दिनांक 02 अगस्त 2021 के माध्यम से मोटर वाहन दुर्घटना कोष के सृजन, संचालन और धन के स्रोत आदि के संबंध में मसौदा नियम प्रकाशित किए हैं. इस कोष का उपयोग हिट एंड रन दुर्घटना के मामले में मुआवजा प्रदान करने, दुर्घटना में घायल हुए लोगों के उपचार और केंद्र सरकार द्वारा निर्दिष्ट किए जाने वाले किसी भी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ई-रूपी (e-RUPI) क्या है और यह कैसे काम करता है, जानिए इसके बारे में सब कुछ

इसके अतिरिक्‍त, मंत्रालय ने बढ़े हुए मुआवजे (गंभीर रूप से घायल होने वालों के लिए 12,500 रुपये से 50,000 रुपये तक तथा मृत्यु होने पर 25,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक) को पूरा करने के लिए जीएसआर 526 (ई) दिनांक 02 अगस्त 2021 के माध्यम से हिट एंड रन दुर्घटना के पीडि़तों के लिए मुआवजा नामक एक मसौदा योजना भी अधिसूचित की है. यह योजना पहले से मौजूद सोलेटियम योजना, 1989 का स्थान लेगी. उपरोक्त सभी अधिसूचनाएं दावों के निपटान में लगने वाले समय में कमी लाएंगी, बढ़ा हुआ मुआवजा  लागू करेंगी और सभी हितधारकों द्वारा अपनाई जाने वाली विस्तृत प्रक्रिया का निर्धारण करेंगी.

HIGHLIGHTS

  • बीमा प्रमाण पत्र (Certificate of Insurance) में मोबाइल नंबर अनिवार्य किया जाएगा
  • गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे का प्रस्ताव
Road Accidents Ministry of Road Transport and Highways Hit&Run Accident Hit&Run Certificate of Insurance
Advertisment
Advertisment