ये टिप्‍स पढ़कर निकलें सोना खरीदने, नहीं खाएंगे धोखा

दीपावली और धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन अक्सर इसमें मिलावट की शि‍कायत भी मिलती है. ऐसे में सोने की शुद्धता का पता लगाने के तरीके की जानकारी होनी जरूरी है. खरे सोने की पहचान के लिए हम आपको ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं जिसके जरिये आप घर बैठे असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ये टिप्‍स पढ़कर निकलें सोना खरीदने, नहीं खाएंगे धोखा

सोना कभी भी पानी पर नहीं तैरता है

Advertisment

दीपावली और धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन अक्सर इसमें मिलावट की शि‍कायत भी मिलती है. ऐसे में सोने की शुद्धता का पता लगाने के तरीके की जानकारी होनी जरूरी है. खरे सोने की पहचान के लिए हम आपको ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं जिसके जरिये आप घर बैठे असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं.

सोना कभी भी पानी पर नहीं तैरता है, बल्कि डूब जाता है. अगर आपको असली सोना पहचानना हो तो एक कप पानी में सोने से बने आभूषण को डालें. अगर वह पूरी तरह डूब जाता है तो असली होगा. अगर पानी की सतह पर तैरने लगे तो नकली.

VIDEO: सज गई है दिल्ली, दिवाली के मौके पर हाट-बाजार में रौनक

नाइट्रिक एसिड की एक बूंद बताएगी कितना खरा है सोना

सबसे विश्वसनीय और कारगर तरीका है सोने का एसिड टेस्‍ट. अगर आप खुद असली सोने के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो पिन से सोने पर हल्का स्क्रैच करें लगाएं और फिर उसपर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डालें. नकली सोना तुरंत ही हरा हो जायेगा और असली है तो इसके रंग में कोई अंतर नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें ः Diwali 2018 : इस दिन पड़ रही है दिवाली और धनतेरस, जानें कब है पूजा का शुभ मुहूर्त

आपके पास चुंबक है तो यह टेस्‍ट और आसान 

अगर आपके पास चुंबक है तो यह टेस्‍ट और आसान है. असली सोना कभी भी चुंबक पर चिपकता नहीं है और अगर सोना थोड़ा-सा भी चुंबक के प्रति आकर्षित हो तो समझ जाएं कि इसमें मिलावट है और इसे खरीदने से बचें.

ऐसे लग सकता है चूना

सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से तय होताी है. जितना ज्यादा कैरेट सोना उतना महंगा होगा. अगर आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता करनी है तो 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी.

भरोसेमंद दुकान से ही खरीदें सोना

इन सब उपायों के बावजूद अगर आपको ठगे जाने की डर हो तो हमेशा भरोसे की दुकान से ही सोना खरीदें. इसके लिए बड़े शोरुम और पॉपुलर दुकानों पर भरोसा किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े शोरुम आपको सोने के असली होने को लेकर पूरे जरूरी दस्तावेज देते हैं.

Source : News Nation Bureau

Gold price diwali Dhanteras Hallmark Dipawali how to check purity of gold
Advertisment
Advertisment
Advertisment