Alert: ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो रेल मंत्रालय की सलाह पर गंभीरता से करें अमल

देश भर में 'श्रमिक स्पेशल' (Shramik Special) ट्रेनों में कुछ यात्रियों की मौत की खबर के बाद रेल मंत्रलाय ने ट्रेनों से चलने वाले यात्रियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
shramik express

पूर्व ग्रसित बीमारी वाले लोग न करें ट्रेन में सफर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश भर में 'श्रमिक स्पेशल' (Shramik Special) ट्रेनों में कुछ यात्रियों की मौत की खबर के बाद रेल मंत्रलाय ने ट्रेनों से चलने वाले यात्रियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. अपनी एडवाइजरी में रेल मंत्रालय ने गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को रेल से यात्रा नहीं करने की अपील की है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि कुछ लोगों की सुरक्षा हेतु रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेश पर अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी, जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, कम प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें.

इस बात की जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा है कि भारतीय रेल प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों में वापसी सुनिश्चित की जा सके. लेकिन यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे कोविड-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है. जिसके चलते यात्रा के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आये हैं.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी कहा है कि देश के कई नागरिक इस समय रेल यात्रा करना चाहते हैं. उनको निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिये भारतीय रेल चौबीसों घंटे-सातों दिन कार्य कर रहा है. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि कोई भी कठिनाई होने पर भारतीय रेल की हेल्प लाइन नंबर 139 या 138 पर संपर्क करें.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Rail ministry Corona Lockdown Shramik Special Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment